संगीत वो अनुपम तरंग है
जो सदा दिल को सहेलाता है
संगीत की धुन बजने पर
मनुष्य बैठे बैठे ही थिरकने लगता है
संगीत साधना है माँ शारदा की
संगीत दिव्य तपश्चर्या है जीवन की
सूफी संगीत आपको ईश्वर से मिलाता है
संगीत वही जो रूह और उर्मियो ज़नज़्ज़ोड दे
बिना संगीत मनुष्य अधूरा सा ही रहता
संगीत के बिना ना प्रेम भक्ति के भाव है बहता
संगीत ही साधना, संगीत ही है जिसका जीवन
हर पल सुहाने भाव से मन रहता है सदा ही पावन
#आर्यवर्त