जो कोई भी अपना, हमारी सही बात समझने को तो क्या, सुनने को भी तैयार ना हो, तो
इसकी ये तीन वजह है
१ - वह, किसीभी रूपसे, आपसे जलता है.
२ - उसने, खुद के भविष्य को लेकर, खुदमे निराशा भरदी है. या फिर
३ - वो ये मानता है कि, पूरी दुनियामे, किसी भी बात में उसके जैसा कोई नहीं.
पहले वाली दो बातोंका समाधान तो शायद ही मिल जाए, मगर...
-Shailesh Joshi