जैन होने के नाते ही नहीं एक साधारण इंसान होने के कारण अपनी गलतियों का अवलोकन क्षमा याचना दिवस पर्व पर जरूर करता। किसी भी समय, किसी भी रूप में आपको जरा भी कष्ट मन, वचन और कर्म से दिया हो या अहसास हुआ तो क्षमा-याचना करता हूँ। आपकी दी क्षमा मेरे लिए बहुमूल्य है।

🙏🙏 मिच्छामि दुक्कड़म🙏🙏
क्षमा जीवन का आधार, गलत कर्मों से करे उद्धार
'कमल' क्षमा-याचना करता, आप करे इसे स्वीकार

जाने-अनजाने गलत हो जाये जब आपसी व्यवहार
मन कहे सिर्फ खमा में ही रिश्तों का अमृत्व आधार

राह जीवन की कठिन चंचल मन हो जाता कमजोर
शब्दों में पन्हा ले अँहकार करता अवांछित व्यवहार

भूल-चूक बन जाये जब आपसी द्वेष का जागरण
हमारी क्षमा-याचना कर सकती सात्विक निवारण

दो साँसों का जीवन किस बात का करे अँहकार
धरा का धन धरती पर सिर्फ क्षमा पर ही अधिकार

सर्व सत्य ही करता उद्धार, क्षमा जब हो स्वीकार
मिच्छामि दुक्कड़म कहे, 'कमल' आपको बार बार
✍️ कमल भंसाली

Hindi Religious by Kamal Bhansali : 111829279
Anurag Basu 2 years ago

મિચ્છામી દુક્કડમ 🙏

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now