नींद अत्यधिक प्रिय है मुझे
क्योंकि सोने के बाद मैं सारी दुनियां को भूल जाती हूं
पर नींद बड़ी कच्ची है मेरी
हल्के से शोर से टूट जाती है
बिल्कुल मेरे दिल की तरह
जब तक आस पास शांति ना हो
सुकून भरी नींद आती ही नहीं
मैं तो ऐसी नींद सोना चाहती हूं
जब मेरे आस पास दुनियां भर का शोर हो
और मैं बस आंखे मूंदे सोई रहु
सब मुझे जगाने की कोशिश करे
पर मैं इतनी गहरी नींद में सो जाऊं
उस शोर से भी मुझे कोई फर्क ना पड़े
बस ऐसी सुकून भरी नींद का इंतजार है😍
-ArUu