womensday Quotes in Hindi, Gujarati, Marathi and English | Matrubharti

womensday bites

Power of Triranga 🦚🤝🧡🇮🇳💚⚔️🚩📿💪🤝Vande Matram🙏🏻
🚩 Vande Bharat Maata 🚩🙏🏻
#WomensDay

ना जाने क्यों दुनिया नारी को कमजोर समझती है,,
सारे संसार का पालन, आखिर नारी ही तो करती है ।

- SHUBHAM SONI

#WomensDay

નારીના સૌહાર્દની, ના હોય કોઈ તોલ.
મિશાલ છે સભ્યતાની, ના આંકો કોઈ મોલ.

ધરે રણચંડી રૂપ, ધ્રૂજે ધરા અપાર.
ના સમજો સૌ કમજોર, એ વિના સૌ અસાર.
હેતલ ગોર હેત
#WomensDay

Anjani Putra Kesari Nandan

Jay Shree Ram 🌹🌷💐❤️📿🦚⚔️🚩🧡🇮🇳💚🙏🏻(Maatru Shakti)
#WomensDay

#WomensDay

हां.. मैं..
एक स्त्री हूं
धीर-गंभीर
सरल-सुलभ-सुगम
अल्प- सीमित-विस्तृत
स्नेहिल-निश्च्छल-निस्वार्थ
निःसंदेह, निरपेक्ष, निरंतर
तटस्थ, तत्पर, तुरंत रहती
अद्भुत, अप्रतिम सेवा कार्य
त्याग समर्पण भरा व्यवहार ,
सदैव परस्पर संबंधों में मिलती
ममतामय माँ का हृदय लेकर
अमी वर्षा की बूंदें बरसाती ,
शीतल नदी की तरह बहती
सख़्त पाषाण में खिलती
सहस्त्र कार्य एकसाथ निभाती
गृहस्थ युद्ध में योद्धा बनती ,
निर्भिक, साहसिक बनकर
हुंकार भरती, प्रतिकार करती
असंख्य कष्टों विरूद्ध लड़ती
न झुकती, रूकती, थमती
सर्वस्व न्यौछावर कर देती
यही मेरी संघर्ष भरी कहानी
सबने देखी, सुनी, पढ़ी
रहस्य-पीड़ा-विषम तथ्य
हां.. मैं एक स्त्री हूं
क्षण-क्षण मुझे पाकर
धन्य है यह विशाल धरा ।

-© शेखर खराड़ी
तिथि-२६/२/२०२२, फ़रवरी

फिर आया एक बार womensday,
फिर होगी मज़ाक औरतों की एक बार।
मनाया जाएगा womensday हर जगह,
पाएंगी स्नमान औरतें एक दिन,
फिर भूल जाएगी दुनिया की
किया था सम्मान इसी औरत का,
जब था womensday।
कुचले जाएंगे फिर से उसके अरमान,
बन जाएगी फिर से वह लाचार।
क्यों ये दिखावा औरतके सम्मान का?
क्या औरत सिर्फ एक ही दिन लायक है
सम्मान के?
माता का रूप है औरत,
मिलना चाहिए सम्मान हररोज।

#WomensDay