तू हमे सब बताया कर
अच्छा लगता है।
जो हमे ना पसंद हो😔
वो सच भी बताया कर
अच्छा लगता है।
हा! कुछ सच शायद हमारे दिल को चीर देनेवाला भी होता है😔 इसलिए कभी कभार , कुछ देर के लिए
तुझ पे गुस्सा भी कर लेते है🤨
पर फिर भी 😉
मन में तो चुपके से,तुझ पे नाज़ कर लेते है,। फिर तुझे मेरी खाली झोली मे डालने के लिए, 🤲🏻 उस खुदा का दिल से दिल से शुक्रिया भी अदा कर लेते है।
-Anurag Basu