जीवन का आधार है साहस
मृत्यु की खोज है साहस
एक जीवन जो चलता सीधा, बिना प्रश्न उठाए
प्रश्नों की कतार है साहस।
कुछ लोग आयु की तीस साल में ही मर जाते हैं
देह के गिरने तक जीवन का उत्सव मनाना है साहस
अपने आप को ना समझ, दूसरों की आँखों में पहचान ढूँढना बहुत आम है
अपने आप को अग्नि में डाल, अपने आप से प्रश्न पूछना है साहस
अपने होने पे लाखों सवाल हैं, समाज की तुलना से भरे
गणित और काव्य का क्या मेल — यह सवाल पूछना है साहस
रोज़ दर्पण में जो दिखता, क्या वही सच है
भविष्य, भूत, वर्तमान से सवाल पूछना है साहस
बहुत आसान है अपने आप को दुखी कहना, समाज साथ देगा
समाज के सामने आनंदित रहना है साहस
कुछ सवाल समाज की भेड़चाल को विचलित कर जाते हैं
कितना भी विचलित कर दें, पर सवाल पूछते रहना — यह है साहस
सुख को कैसे भोग ले अपनी मृत्यु तक — यही ढूँढता है समाज
मृत्यु के आगे भी क्या जीवन है — यह सवाल पूछना है साहस
बलिदान का अर्थ अपने बल को दान करना है अगर
तो अहंकार की बलि दे देना — यही है परम साहस
जीवन रहस्य है अज्ञात का, अवधूत
अंधेरे राजमार्ग से हट, अपना रास्ता बनाना है साहस
_अवधूत सूर्यवंशी