शेखर आजाद--
उत्तेजित नहीं पथ भ्रष्ट नहीं शास्त्र शत्र संस्कृति संस्कार की अवनी पर स्वन्त्रता का युग अवाहन प्रेरणा पुरुषार्थ आजाद!!
हे युग युवा उठो ना करो विश्राम तुम्हें बदलना होगा विकृत मानवता के रूप को कर युवा ओज शृंगार आजाद!!
साहस शक्ति की हस्ती का अभिमान सम्मान स्वाभिमान की धरती और आकाश आजाद!!
स्वछंद धैर्य के धारण का होगा राष्ट्र युग निर्माण!!
वीरता धीरता धरोहर का वर्तमान प्रेरणा प्रसंग परिणाम पुरुषार्थ का भविष्य संस्कार आजाद!!
त्याग बलिदान की धरती की स्वतंत्रता का पथ पथिक युग साम्राज्य युग मिशाल मशाल हर युवा आज चंद्रशेखर आजाद!!
नन्दलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर गोरखपुर उत्तर प्रदेश!!