इतना खौफ का माहौल रहता है कि अपनी नौकरी पर proud भी नहीं कर सकते
कभी मन कर भी जाए proud करने का तो भाई साहब नजर भी इतनी तेज गति से लगती है कि कब चार्जशीट हाथ में आ जाए पता भी न लगे
लेकिन कुछ भी हो थोड़ा सा सुकून इस बात का है कि
ये नहीं कहना पड़ता कि हम सरकारी पटवारी है😂😂