और कुछ लोग कहते है
ज्यादा आजादी दे दी इसलिए इतनी नक्चढ़ी हो गई है
तो भाई बता दूं तुम्हारी जानकारी के लिए
पहली बात तो मुझे आजादी दी नहीं किसी ने
मैंने अपने हक की आजादी छीनी है
और दूसरी बात
आजाद हूं इसलिए शांत हूं
अगर कैद होती... तो इतनी उग्र होती
कि तुमसे झेली नहीं जाती।
इसलिए चुप चाप अपनी जिंदगी जीओ
और जीने दो🙏🏻
जय हिंद जय भारत