इश्क़
ये इश्क़ क्या है?
किसी ने पूछा मुझसे…
मैंने कहा—
दिल की वो चाहत
जो मुक़द्दर से हार जाए।
वो ख़्वाब जो आँखों ने
बड़े प्यार से बुना हो,
और एक सुबह
हक़ीक़त की धूप में
चुपचाप पिघल जाए।
इश्क़ वो एहसास है
जो पूरा होकर भी अधूरा लगे,
और अधूरा रहकर
ज़िंदगी भर साथ चले। ✨
- sonam kumari