अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।
नारी अन्नपूर्णा है, और नारी 'घर - संसार'।
सृष्टि नारी बिना नहीं, यही जगत आधार।।
. . . . भले ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस वास्तव में अंतरराष्ट्रीय 'वर्किंग' (काम करने वाली) वुमेन्स डे के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है लेकिन आज का यह दिन हर उस स्त्री के नाम है, जिसे हम "माँ, बहन, बेटी या पत्नी" के रूप में जानते हैं।
अब यह बात अलग है कि हम में से अधिकतर लोग 'हाउस वाइफ' को 'वर्किंग वुमेन' मानते ही नहीं हैं। इसलिए यह बात सोचने की तो है,
कि यह दिन हमें किसके लिए और कहाँ से मनाना आरंभ करना चाहिए?
बहरहाल नारी को नारायणी कहने वाले और उसे अपना सेवक मान लेने वाले समाज को #अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
. . . . वीर।