तुमसे कुछ कहना है 💔🥺
मैने तेरी बातों से नहीं
खामोशियों से सौदा किया है
भले तू कुछ न कहे मैने तो
चुपके से तेरी निगाहों को पढ़ा है
चाहे तू अपने ज़ख्म न दिखा मुझे
मैने तो तेरे हर दर्द को महसूस किया है
जब भी तू दूरी देता है
मानो जैसे तेरी नज़दीकियों ने
मुझे न्योता दिया है
ये सच है मुझे तुझमें
मेरा सारा जहां दिखता है
जब भी तू मेरे करीब होता है
वो पल मेरी खूबसूरत दी यादों का
हिस्सा बन जाता है
कभी तू मेरी आंखों की नमी
तो कभी दिल का सुकून बन जाता है
एक छोटी सी ख्वाहिश है मेरी
हाथों में मेंरे तेरा हाथ लिए
एक सफर ते करूं
शाम को तेरे कंधे पर सर रखके
अपनी थकान कम करूं
कभी इतना सा अहसान कर देना
मेरी ये ख्वाहिश पूरी कर देना
कभी ये न सोचना
कोई समझता न है तुझे
एक शख्स है जो
तेरी खामोशियों में भी सुनता है तुझे