शायरी ❤️😊
जो बाते दिल मै है कभी वो
लवफजों मै बताई जाएगी
जो सालों से मोहोब्बत छुपाई है ख़ुदमे
वो मोहोब्बत का खत लेके
मुझसे गुजारी हवाएं तुम तक लाएगी
तुमसे मिले है कितने जख्म मरहम
कभी वो फुर्सत से बताए जाएंगे
जो तुम्हारे लिए गिरे है आंसू
कभी वो गिनाए जायेगे
रोज आंखों से समझते है-
है तुमसे कितनी मोहोब्बत
और तुम समझ नहीं पाते हो
कभी फ़ुरसत से तुम मिलेंगे हमें
जो अब तक समझाई है
वो मोहोब्बत बस जताई जाएगी
जो तेरे लिए धड़कन धड़कती है मेरी
वो तुझे सुनाई जाएगी