1.
ना ज़रूरत है मुझे किसी और की पूजा की,
बस नाम "भोले" का ही काफी है मेरी आरती के लिए।
जो हर हर महादेव कहे दिल से,
उसके जीवन में कभी कमी नहीं होती कभी भी।
2.
चिलम में दम, डमरू की धुन,
भोले के चरणों में हर ग़म हो जाए चुन।
भस्म से सजी जिनकी काया,
भक्तों की ये सबसे प्यारी माया।
3.
भोले की भक्ति में जो खो गया,
वो इस संसार से ऊपर हो गया।
ना दुख रहा, ना कोई दर रहा,
हर हर महादेव का बस असर रहा।
4.
जिन्हें देख कर काल भी कांपे,
वो मेरे भोलेनाथ हैं, त्रिपुंड वाले।
जिनके नाम की गूंज से सवरता जीवन,
हर हर महादेव, ये है मेरा बचपन से सपना।🔱
kajal Thakur 😊