एक तेरा होना मेरे लिए जहान सा है
तेरा इंतेज़ार भी है..
और तुझी से दूर जाना है ♥️♥️♥️
चाहूं तुझे छुपा कर रखना खुद में
गर बंदिश न होती सच में
तू किसी और का न होता..
हमदोनो बराबर है एक दूजे के लिए
तू ये न सोच मेरा निभाना बाकी रहा
मैं तुझे थाम न पाई ये गिला मेरा भी रहा