15 अगस्त भी थी , ऊपर से बैंक का अवकाश भी ।
आजादी का दिन राजस्थान में महसूस होना , मै मेरा सौभाग्य मानता हूँ ।
बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन और राजस्थान का शुद्ध वातावरण एक नई ऊर्जा देता है मुझे ।
क्या सुन्दर दृश्य बना है मेरी तस्वीर में , आगे तिरंगा पीछे रेगिस्तान का जहाज ।