तेरे बिना अधूरी हूँ मैं, ये तू जान ले,
साँसें भी रुक-रुक के चलें, ये बात तू मान ले,,,,
ख़्वाबों में हर रोज़ तेरा ही नाम आता है,
दिल की हर धड़कन में तू है, ये तो पहचान ले,,,,,
लफ़्ज़ कम पड़ जाते हैं तुझे समझाने में,
मेरी खामोशी को भी इज़हार मान ले,,,,,
तू अगर साथ हो तो हर दर्द छोटा लगे,
तेरी जुदाई से बड़ा कोई ग़म नहीं ये जान ले,,,
- Manshi K