कभी मुस्कान में छुपा, कभी आंसुओं में मिलता है,
ये दिल के कोनों से उठकर रूह तक सिलता है।
बिन कहे भी जो बातें समझा जाए,
वो अहसास ही तो है जो रिश्तों को गहराई दे जाए।
कभी हवा के झोंके सा हल्का सा छू जाता है,
कभी यादों की तरह दिल में बसकर रुला जाता है।
अहसास ही तो है ज़िंदगी का सबसे हसीन हिस्सा,
जो दिल को जोड़ता है, जो रूह को करता है रौशन किस्सा.....