आप समझ ना पाए हमें
और हम समझा ना सकें
कुछ इस तरह से आपने छोड़ा हमें
की हम लौट के वापस आ ना सके
यूं तो गलतफैमीयां बहुत सी थी
पर हम एक भी मिटा ना सके
सच, झूठ और नजरअंदाजगी में
बस हम आप को भूला ना सके
नहीं प्रेम नहीं हैं ये बस लगाव था
आपने छोड़ दिया हमें और हम
आपको ठुकरा ना सके
आपको लगता हैं हम अकेले हैं
सच तो ये हैं की आपसे मिलने के बाद
हम किसी और को अपना ना सके....
और आप कहते हैं....
हम वफा निभा ना सके....
© Priya kashyap