🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
दिखा कर हौसला अपनी नज़र में
नेक बन जाना,
मगर तुम फिर उसी की राह का
पत्थर न बन जाना,
मिले जो ज़ख़्म अपनों से, उन्हें
तुम माफ़ कर देना,
मगर उन ज़ख़्म देने वालों का
बिस्तर न बन जाना,
सिखाया है तजुर्बे ने हमें ये साफ़
लफ़्ज़ों में ज़ख्मी,
कि दोहरा कर वही ग़लती, कोई
जोकर न बन जाना,
परिंदा उड़ गया जो हाथ से धोखा
अगर दे कर,
उसी के वास्ते फिर प्यार का
मंज़र न बन जाना,
बड़ा दिल रख के तुम दरिया की
सूरत बहते जाओ पर,
किसी के झूठ की गंदी कोई लहर
न बन जाना,
भरोसा टूट जाए तो दुआ दे कर
विदा करना,
मगर दोबारा उस बे-पीर के चाकर
न बन जाना…🥀🖤🔥
╭─❀💔༻
╨─────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨─────────━❥