वो पहली बारिश का वादा

(1)
  • 24
  • 0
  • 600

सावन का महीना था और आसमान बादलों से ढँका हुआ। हल्की बूँदाबाँदी शहर की सड़कों पर एक सुकूनभरी धुन बिखेर रही थी। वातावरण में मिट्टी की सोंधी खुशबू फैली थी, जो हर दिल को भिगोने के लिए काफी थी। शहर का नाम था शिवपुरी, एक छोटा-सा, शांत लेकिन अपने अंदर हज़ारों कहानियाँ समेटे शहर। इसी शहर के डीएवी कॉलेज में आज नया सत्र शुरू हुआ था। नये छात्र-छात्राएँ, नए चेहरे, नए ख्वाब लिए कॉलेज के गलियारों में दाखिल हो रहे थे। अन्वी शर्मा, सलवार-कुर्ते में सजी, एक सादी-सी लेकिन प्यारी मुस्कान लिए कॉलेज परिसर में दाखिल हुई। आँखों में एक झिझक, और मन में माँ के दिए गए संस्कारों की गूंज थी। वो हमेशा की तरह अपनी डायरी को थामे हुए थी — जिसमें वो हर छोटी-बड़ी बात दर्ज करती थी। उसे नहीं मालूम था कि आज का दिन उसकी ज़िंदगी की दिशा बदल देगा...

1

वो पहली बारिश का वादा - 1

---️ एपिसोड 1: पहली मुलाक़ात की भीगी दास्तांसावन का महीना था और आसमान बादलों से ढँका हुआ। हल्की बूँदाबाँदी की सड़कों पर एक सुकूनभरी धुन बिखेर रही थी। वातावरण में मिट्टी की सोंधी खुशबू फैली थी, जो हर दिल को भिगोने के लिए काफी थी।शहर का नाम था शिवपुरी, एक छोटा-सा, शांत लेकिन अपने अंदर हज़ारों कहानियाँ समेटे शहर। इसी शहर के डीएवी कॉलेज में आज नया सत्र शुरू हुआ था। नये छात्र-छात्राएँ, नए चेहरे, नए ख्वाब लिए कॉलेज के गलियारों में दाखिल हो रहे थे।अन्वी शर्मा, सलवार-कुर्ते में सजी, एक सादी-सी लेकिन प्यारी मुस्कान लिए कॉलेज परिसर में ...Read More

2

वो पहली बारिश का वादा - 2

---️ एपिसोड 2: दोस्ती की पहली सीढ़ीबारिश के बाद की वो सुबह कुछ अलग थी। आसमान में बादल अब छाए हुए थे, लेकिन बारिश थम चुकी थी। जैसे सारी कायनात अब भी उस भीगी हुई मुलाक़ात की ख़ामोशी में सिमटी हुई थी।कॉलेज का माहौल एक बार फिर रूटीन पर लौट रहा था, लेकिन अन्वी के दिल की धड़कन अब रोज़ की तरह शांत नहीं थी।कल रात की बातें अब तक उसके ज़ेहन में गूंज रही थीं — विवेक की आँखों की गंभीरता, उसका धीरे से कहना – "बारिश फिर होगी..." — ये सब किसी पुराने गीत की तरह उसके ...Read More