Commerce Wale Dost

(5)
  • 0
  • 0
  • 1.2k

यह कहानी पाँच दोस्तों की है – शिवी, शिलु, सालु, परी और मोना की।इस कहानी का सबसे अहम किरदार एक टीचर भी है, जिसके बारे में आपको आगे पता चलेगा।शिवी का घर और उसकी जिदकाफी दिनों से शिवी अपने पापा को कॉमर्स स्ट्रीम लेने के लिए मना रही थी।जैसा कि आप जानते ही हैं, हमारी सोसाइटी में ये सोच बैठी है कि सिर्फ साइंस वाले बच्चे ही मेहनती और सफल होते हैं।शिवी ने 10वीं कक्षा 91% से पास की थी, लेकिन उसके पापा दूसरों की बातों में आकर उसे साइंस दिलाना चाहते थे।

1

Commerce Wale Dost - 1

यह कहानी पाँच दोस्तों की है – शिवी, शिलु, सालु, परी और मोना की।इस कहानी का सबसे अहम किरदार टीचर भी है, जिसके बारे में आपको आगे पता चलेगा।शिवी का घर और उसकी जिदकाफी दिनों से शिवी अपने पापा को कॉमर्स स्ट्रीम लेने के लिए मना रही थी।जैसा कि आप जानते ही हैं, हमारी सोसाइटी में ये सोच बैठी है कि सिर्फ साइंस वाले बच्चे ही मेहनती और सफल होते हैं।शिवी ने 10वीं कक्षा 91 से पास की थी, लेकिन उसके पापा दूसरों की बातों में आकर उसे साइंस दिलाना चाहते थे।आख़िरकार, बहुत ज़िद और समझाने के बाद शिवी ...Read More

2

Commerce Wale Dost - 2

भाग – 2पाँचों दोस्त बहुत अच्छे से अपनी ज़िंदगी बिता रहे थे। पढ़ाई में सब एक-दूसरे की मदद करते पूरी मेहनत करते। इसी वजह से वो अपने टीचर्स के भी फेवरिट बन गए थे।अब उनकी 11वीं के फ़ाइनल एग्ज़ाम आ गए। शि‍वि, शि‍लु, सालू और परी का रोल नंबर एक ही क्लास में आया था। शि‍वि के पीछे परी बैठी थी और साथ ही 7वीं क्लास के बच्चों को भी वहाँ बैठा दिया गया था।उस दिन उनका आख़िरी पेपर था — कंप्यूटर। कंप्यूटर परी का थोड़ा कमजोर था। वो शि‍वि से बोली –“यार थोड़ी मदद करा दे।”जैसे ही मैडम ...Read More

3

Commerce Wale Dost - 3

Part 3शिवि अब अपने घर में नहीं रहना चाहती थी। शायद घर के माहौल से उसका दम घुट रहा इसलिए वह दो दिन बाद स्कूल गई।जैसे ही सुबह वह क्लास में दाख़िल हुई, उसने पाया कि शीलू पहले से ही वहाँ थी और बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी।शीलू ने जैसे ही शिवि को देखा, उसकी आँखें भर आईं। उसे भी सर से पता चल गया था कि शिवि के पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे।लेकिन शिवि ने झूठी हिम्मत दिखाते हुए कहा –“शीलू, सर ने जो काम दिया है, वो बता दे, मैं रिवीज़न कर लूँगी।”लेकिन ...Read More