"कभी प्यार में घंटी बजती है, कभी मौत में। फर्क बस इतना है — एक दिल को छूती है, दूसरा रूह को चीरती है..."---Scene: सुबह 3:33 AM – Jaipur का वो ही कमराशेखर का पूरा शरीर पसीने से भीगा हुआ था। मोबाइल की स्क्रीन पर अब भी वही मैसेज चमक रहा था:> "Main andar hoon Shekhar... Pyaar karoge ya darroge?"उसने झट से स्क्रीन ऑफ की, लेकिन मोबाइल अपने-आप vibrate करता रहा।फिर — कॉल आया। Incoming Call: Chandni ️रिंगटोन नहीं, बस एक धीमी सी हँसी... जो फोन के">

2 दिन चांदनी, 100 दिन काली रात - 2 बैरागी दिलीप दास द्वारा Horror Stories में हिंदी पीडीएफ

2 Din Chandani, 100 Din Kaali Raat by बैरागी दिलीप दास in Hindi Novels
"कभी हँसी डराती है, कभी डर भी हँसा देता है। लेकिन जब प्यार दोनों बन जाए, तो रातें गुदगुदाने लगती हैं..."? Scene: Jaipur, रात 11:47 PM

"...