Bandhan Pyar ka - 42 in Hindi Fiction Stories by Kishanlal Sharma books and stories PDF | बन्धन प्यार का - 42

Featured Books
  • अधुरी खिताब - 29

    ️ एपिसोड 29 — “रूह का अगला अध्याय”(कहानी: अधूरी किताब)---1....

  • नेहरू फाइल्स - भूल-59

    [ 5. आंतरिक सुरक्षा ] भूल-59 असम में समस्याओं को बढ़ाना पूर्व...

  • 99 का धर्म — 1 का भ्रम

    ९९ का धर्म — १ का भ्रमविज्ञान और वेदांत का संगम — 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎...

  • Whispers In The Dark - 2

    शहर में दिन का उजाला था, लेकिन अजीब-सी खामोशी फैली हुई थी। अ...

  • Last Benchers - 3

    कुछ साल बीत चुके थे। राहुल अब अपने ऑफिस के काम में व्यस्त था...

Categories
Share

बन्धन प्यार का - 42

ऋषि सुवर्ण ने सोचा अगर मैं न  जाऊं तो भोले हमेशा के लिये वही रह जाएंगे और शिव को रोकने के के

लिय ऋषि ने जल समाधि ले ली।

फिर वे भेदा घाट आ गए।वहा पर वे वोट में बैठ गए थे।वोट वाला उन्हें झील के बारे में बताते हुए बताने लगा।कौन कौन सी फीलम कि शूटिंग उस जगह हुई हैं।और वे घूम कर वापस लौट आये थे।

"कैसा लगा?"कांता ने पूछा था

"अच्छा"हिना ने जवाब दिया था।

और अगले दिन वे ग्वारीघाट घूमने गए थे।वहां पर कई मंदिर औऱ गुरुवार भी है। और दस दिन रहकर वे वापस दिल्ली लौट आये थे।

हिना रोज दिल्ली घूमने के लिये जाती थी।कभी पति के साथ कभी सास के साथ।सास से मिलने के लिय रिश्तेदार और परिचित आते रहते थे।सब को उत्सुकतावश थी।नरेश की पाकिस्तानी पत्नी को देखने की।नरेश के मित्रो ने उन्हें खाने पर भी आमंत्रित किया था।जहाँ भी हिना जाती शगुन के तौर पर कुछ ने कुछ उपहार भी जरूर मिलते थे।

एक दिन हिना पति से बोली"तुमसे मैने शादी तो जल्दी में कर ली थी।लेकिन बाद मे मैं डर भी रही थी।"

"डर कयी?"

"तुम्हारे रिश्तेदार एक मुस्लिन को स्वीकार करे या न करे?"

"मम्मी ने कर लिया न।"

"मम्मी तुम्हारी बहुत अच्छी है।"

"अब वह मेरी नही तुम्हारी भी है।"

"मेरी सास है।"

"सास को क्या कहते हैं इंग्लैंड मे

"मदर इन लॉ।"

"तो तुम्हारी भी मम्मी हुई या नही?,

"तुम बहुत चालक हो।बातो ही बातो में मुझसे कहलवा रहे हो।"

और नरेश और हिना यू ही हंसते रहते।वे आये तो एक महीने के लिये थे लेकिन एक महीना उन्होंने बढ़ा लिया था।ऑफिस के समय वे दोनों अपना अपना लेपटॉप लेकर अलग अलग कमरे में बैठ जाते।

एक दिन नरेश बोला,"कही और घूमने चलना हो तो हम चल सकते हैं।"

"यहा पर घूमने की कौन कौन सी जगह है?"

"बहुत जगह है।महीनों तक घूम सकते हो

"सन्डे को आगरा चले।ताजमहल देखने

"चलो

और वे आगरा गए तब हिना के पास मरियम का फोन आया था।

"कहा है तू?"

"इंडिया

"इंडिया।तू लंदन से भारत कैसे पहुंच गई।"

"मेरी ससुराल है

"कौनसे शहर में

"दिल्ली

"यार दिल्ली तो मैं अगले सप्ताह आ रही हूँ।"

"क्यो?"

"मेरी अम्मी कि बहन भारत मे ब्याही है।उसकी बेटी की शादी है।मै और अम्मी दिल्ली आ रहे हैं।

"तो घर आना

"जरूर

नरेश और हिना ताजमहल देखने के लिय आगरा आये थे।काफी जबरदस्त भीड़ थी।हिना बोली,"काफी लोग आते ह यहा

"रोज करीब 50000 देशी और विदेशी पर्यटक ताज का दीदार करने के लिये आते हैं

और ताज की भव्यता और सुंदरता ने हिना का मन मोह लिया था।नरेश ने ताज के इतिहास के बारे में बताया था।वह काफी देर तक ताज देखते रहे।सेल्फी भी ली थी।फिर वे लालकिला देखने के लिये गए थे।जनरेश, हिना से बोला,"इस किले में औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को कैद कर के रखा था।"

"बाप को।"

"और बड़े भाई दारा को पूरे शहर में नंगा घुमाया और फिर उसका सिर काटकर अपने पिता को भेज दिया था।"

"बड़ा क्रूर था "

"मुसलमान शासकों का इतिहास रक्त रंजित है आपस मे ही मारते रहे हैं"नरेश बोला,"और अब भी बाज नही आ रहे।सीरिया,इराक, ईरान कोई भी देश देझ लो।मुस्लिम आपस मे ही लड़ मर रहे हैं।"

"हमारे यहाँ भी

"तुम्हारे हुक्मरानों ने तो भारत को बर्बाद करना चाहा आज खुद ही खत्म होने के कगार पर है