इतना कह कर माया वहां से जाने लगी तो इंद्रजीत ने तीनों इंटरव्यूयर को ब्लूटूथ पर कुछ कहा जिसे सुनकर वह इंटरव्यू ईयर माया को रोकते हुए बोले हमें आपका यह कॉन्फिडेंट बहुत ही अच्छा लगा और आपने जिस तरह इंटरव्यू दिया काबिले तारीफ़ है ।।।
माया ने भी मुस्कुराते हुए सबको थैंक यू बोलि, मिस्टर भल्ला ने माया से कहा मिस माया आप यह इंटरव्यू में पास हो गई है इतना सुनते ही माया एकदम से खुश हो गई उसका मन नाचने का कर रहा था ।पर फिर भी उसने अपनी खुशी को काबू में करते हुए उन तीनों को थैंक यू सो मच मैम ओर सर ,मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं आपको एक भी ऐसा मौका नहीं दूंगी कि आप यह सोचकर पछताए कि आपने मुझे क्यों जॉब दिया।
मिस शर्मा ने माया से कहा हम भी चाहते हैं कि तुम हमें निराश नहीं करोगी तो माया ने अपना सर हा में हिला दिया माया ने इंटरव्यू से पूछा कि वह कब से ऑफिस ज्वाइन कर सकती है , और उसे क्या काम करना होगा आदि सवाल उसने पूछा तो मिस्टर भल्ला ने उसे कहा कि तुम्हारी जॉइनिंग मंडे से होगी और रही बात आप क्या काम करोगी तो आप हमारे बॉस की as a पर्सनल असिस्टेंट अप्वॉइंट किया जाता है मिस माया आप यहां और कुछ देर रुकिए क्योंकि आप आपको कुछ फॉर्मेलिटी पूरा करन होगा इतना कह कर मिस्टर भल्ला ने एक कॉल किया और कहा कांटेक्ट पेपर्स लेकर आओ और उन्होंने दूसरी तरफ से हां में जवाब तो मिस्टर भल्ला ने उसकी बात सुनकर कॉल कट कर दिया कुछ मिनट बाद एक आदमी अंदर जाकर मिस्टर भल्ला के हाथों में पेपर्स ला कर दिया मिस्टर भल्ला ने वह पेपर्स माया को देते हुए कहा कि यह कांटेक्ट पेपर है जिसमें कंपनी पॉलिसी टर्म और कंडीशंस लिखे हुए हैं सो तुम यहां पेपर्स को अच्छे से पढ़ कर साइन कर देना और तुम तीन महीने के लिए यहां टेंपरेरी काम करोगी अगर तुम्हारी कोई भी गलती करोगी तो जब से तुरंत ही फायर कर दिया जाएगा अगर तुम यहां 3 महीने तक टिकी रही तो तुम यहां पर permanently जॉब करोगी yah 3 mahine tumhare फ्यूचर डिसाइड करेगा इतना कहकर उन्होंने वह पेपर्स माया को दे दिए माया वह पेपर लेकर उसे ऊपर ऊपर (इंपॉर्टेंट इनफॉरमेशन) से सारे टर्म और कंडीशन पढ़ कर पेपर्स पर साइन कर देती है मिस्टर भल्ला ने पेपर्स की की एक कॉपी माया को दी और दूसरा अपने पास रख लिया अभी missise शर्मा ने माया को कंग्रॅजुलेशंस फार जॉब कहा और लेट' अस मीट ओं मंडे शार्प एट 9:00 a.m. माया ने भी मुस्कुराते हुए हां बोलिए और वहां से उन्हें ग्रीट करते हुए चली गई जैसे माया रूम से बाहर आई उसने सबसे पहले अपने घर पर कॉल लगाया कुछ रिंग के बाद उसके पापा ने कॉल उठाया और जवाब में बोले हेलो तो माया ने कहा पापा मैं इंटरव्यू क्लियर कर लिया है और मंडे से मेरी जॉइनिंग है कॉल के दूसरी तरफ से रेवंत जी खुश होते हुए कहा माया को कंग्रॅजुलेशन बेटा मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। मुझे पता था कि तुम यह इंटरव्यू पास कर लोगी माया ने khush hote hueकहा पापा फोन मम्मी को भी दो ना तो रेवंत जी रेणुका जी को बुला रहे थे रेणुका जल्दी आओ उनकी आवाज सुनकर रेणुका जी किचन से चिल्लाते हुए आई क्या हुआ इतनी तेज से क्यों चिल्ला रहे हो ऐसे चिल्ला रहे हो कि जैसे भूकंप या आंधी आई हो। रेवंत जी उनकी बात को इग्नोर करते हुए उसे बोल माया ने कॉल किया है वह तुमसे बात करना चाहती है .
रेवंत जी ने इतना कहा है ता कि रेणुका जी ने उनसे फ़ोन लेलिया, फोन ख़ान से लगा कर बोली हेलो क्या हुआ तुम ठीक तो हो ना अगर जाब नहीं मिल कोई बात नहीं है तुम अगली बार इंटरव्यू देना, chinta karte hue रेनूका जी लगातार बिना माया की बातें सुनें भी ना बोल रही है। माया ने कॉल की दूसरी तरफ से खुश होकर कहा कि मां मुझे जॉब मिल गई है मंडे से जॉइनिंग है मेरी ......
जबl यह बात रेणुका जी सुनकर वह भी बहुत खुश हो गई उन्होंने कहा तू जल्दी
से घर आ। माया ने कहा नहीं मां मुझे आने में देर हो गए और घर आकर मैं आपको सब बताऊंगी इतना का करो कॉल कट करने ही वाली थी कि रेणुका जी ने उसे रोकते हुए कहा घर आते समय मंदिर होकर आ माया भी हां कहा मां मंदिर जाकर आऊंगी अच्छा चलो बाय मॉम ऐसा कह कर कॉल कट कर दिया ।
जैसे ही माया ने कॉल कट कर दिया रेणुका जी ने भगवान का धन्यवाद किया और किचन में चली गई,
इंद्रजीत अपने केबिन में फाइल्स चेक कर रहा था कि उस वक्त केबिन के डोर पर नौख हुआ तो इंद्रजीत ने फाइल चेक करते हुए ही जवाब दिया कम इन तो रोहन अंदर आया और इंद्रजीत को एक फाइल दिया और बोला कर इस फाइल में उसे लड़की का सारा इनफॉरमेशन है इंद्रजीत ने भी वह फाइल लिया और चेक करने लगा रोहन ने कहा बस इस लड़की का नाम माया रानें है.....
यह ही उसका जन्म हुआ है उसकी उम्र 21 साल की है हैदराबाद यूनिवर्सिटी में वह अंडर ग्रेजुएट सेकंड ईयर बीए में पढ़ती है। यह कॉलेज की टॉपर है! यह मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती है,, उनके घर में उनके माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहती है और ऐसे ही कहते हुए रोहन ने इंद्रजीत को माया के बारे में सब कुछ बता दिया जब वह माया के बारे में बताना बंद कर दिया तो केबिन का डोर किसने फिर से नाक किया....
इंद्रजीत ने बड़ी सर्द आवाज में कम इन बोला तो मिस्टर भला अंदर आए और वह कांटेक्ट पेपर्स इंद्रजीत को देते हुए बोले सर मिस माया मंडे से आपकी पर्सनल असिस्टेंट की तरह अप्वॉइंट की गई है, इंद्रजीत का कांटेक्ट पेपर्स लेते हुए हल्का सा मुस्कुराया और मिस्टर भल्ला को वहां से जाने के लिए कह दिय मिस्टर भल्ला की बात सुनकर रोहन हो 180 वोल्ट का झटका लगा रोहन के मन में बहुत सारे सवाल आ रहे थे .
कि जैसे की उसने कोई गलती तो नहीं कर दी क्या बॉस उसे job से निकाल दे रहे हैं । क्यों बॉस दूसरी पिए अप्वॉइंट कर रहे हैं रोहन की पाल-पाल बदलते हुए एक्सप्रेशन देखकर इंद्रजीत को समझ में आ गया कि वह क्या सोच रहा है इंद्रजीत ने कहा अगर ऐसे ही खड़े रहोगे तो सच में job से निकाल दूंगा..
रोहन अपने ख्याली पुलाव से बाहर आते हुए चिंता से बोला क्या मुझसे कोई गलती हुई है कि आपने एक नई पिए पॉइंट किया है अगर हुए तो आई एम रियली सॉरी सर आप जो पनिशमेंट देंगे वह मुझे मंजूर है प्लीज मुझे जब से मत निकालिए रोहन बाढ़ें नटंगइ कर थे हूं बोला ।रोहन की ऐसी उट -पटांग बातें सुनकर इंद्रजीत उसे जलहाकर बोला शट अप योर माउथ इडियट इंद्रजीत की यह बात सुनकर वह चुप हो गया फिर भी रोहन के चेहरे पर चिंता की लकीरें आई रोहन की ऐसी एक्सप्रेशंस देखकर इंद्रजीत अपनी कोल्ड वॉइस में बोला तुम्हारा जब कहीं नहीं जाएगा ।
क्यों इंद्रजीत ने माया को अपने पिए के पोस्ट पर हायर किया है आखिर क्या करना चाहता है इंद्रजीत क्या यह इंटरव्यू बदल देगा माया की जिंदगी जानने के लिए पढ़ते रहिए इश्क की लाइब्रेरी।
गैस आप लोग कमेंट कर ही नहीं रहे हो प्लीज कमेंट कीजिए।
आई होप आप को या चैप्टर अच्छा लगा हो गा प्लीज अपनी ओपिने कमेंट बॉक्स मैं बताइए