My Secret Wife - 6 in Hindi Love Stories by khushikikhushiyan books and stories PDF | My Secret Wife - 6

Featured Books
Categories
Share

My Secret Wife - 6

शिवम: ठीक है डैड ।

आरोही:जी अंकल।

शिवम के डैड: हां ध्यान से कम करो में चलता हूं।

आरोही: मुझे कब से शुरू करना होगा सर।

शिवम: कब से क्या मतलब अभी से शुरू करो ड्यूटी पर लगो।

आरोही: (मुंह मे)अब ये हिटलर छोड़ेगा नही मुझे।

शिवम: कुछ कहा?

आरोही: नही सर कुछ नही।

शिवम: अब देखो में क्या क्या करवाता हूं ऐसे कुछ करूंगा आज ही काम छोड़ देगी।

आरोही: क्या क्या करवाता हूं मतलब।

शिवम: मेरा मतलब की वो काम करना है ना शुरू हो जाओ।

आरोही: क्या करना है बता दो सर।

शिवम: हां पहले ये चाय का कप लो और दूसरी ले आओ।

आरोही: क्या? सर ये तो काका का काम है तो में क्यों मेरी जॉब तो सेक्रेटरी की है ना तो मे क्यों।

शिवम: तुम मेरे अंडर हो में जो बोलूंगा करना होगा जाओ अब।

आरोही: पर।

शिवम: ठीक है मत करो छोड़ दो जॉब।

आरोही: अच्छा ठीक है लाती हूं।

शिवम: हां जाओ और जल्दी आओ बहुत काम पड़ा है।

आरोही चाय का कप ले जाती है वो वहा पर नई थी इसलिए कुछ पता नही था की कहा है केस है।

आरोही: कहा जाऊ किस्से पूछू।

उससे वहा से काका जाते हुए दिखते है वो उनसे कैंटीन का रास्ता पूछती है और चली जाती है कुछ देर दूसरी चाय बना कर लाती है।

आरोही: सर ये आपकी चाय।

शिवम: ( फाइल पड़ रहा था) याह रख दो।

आरोही: ( चाय रखते हुए) सर अब क्या करना होगा।

शिवम:( सोचते हुए) हां कल मेरी जरूरी मीटिंग है तो इस रूम को क्लीन करो शीशे अच्छे से साफ करो और पोछा लगाओ चमकना चाहिए।

आरोही:( चिड़ते हुए) सर बट ये सब काम मेरा नही है।

शिवम:(खड़े होते हुए और उसके पास आते हुए)अगर मेरे अंडर और इस ऑफिस में काम करना है तो मिस आरोही मेरा बोला हुआ काम करना होगा।

शिवम अरोही के एक दम पास आ चुका था आरोही डर रही थी और वो पीछे हो गई।

आरोही: ठीक है में करने को त्यार हूं।

शिवम: ठीक है फिर में बाहर किसी काम से जा रहा हूं तुम इतनी देर काम शुरू करो।

आरोही: (मुंह बनाते हुए) ठीक है।

आरोही बाहर जाकर समान ले आती है और शिवम बाहर चला जाता है।

आरोही: (खुद से बात करती है)ये हिटलर भी न क्या यार कितना काम कराता है क्या करूं राहुल तन्वी को भी स्कूल डालना है घर का खर्चा पीहू रूही के कॉलेज की फीस सब देखना होगा जॉब भी नहीं छोड़ सकती।

इतना बोल कर वो साफ सफाई में लग जाती है झाड़ू करने के बाद आरोही पोछा लगाना शुरू करती है पानी फेंकते ही आरोही उसपर पोछा लगा रही थी । आरोही की पीठ दरवाजे की तरफ थी कुछ देर बाद दरवाजा खुलता है शिवम अंदर की ओर बढ़ता है उसका पैर फिसल जाता है आरोही बचाने लगती है पर दोनो गिर जाते है शिवम जमीन पर और आरोही उसके उपर दोनो एक दूसरे को देख कर को से गए थे 

(Tu mera koi na hoke bhi kuch laage
Tu mera koi na hoke bhi kuch laage
Kiya re jo bhi tune kaise kiya re
Jiya ko mere bandh aise liya re
Samajh ke bhi na samajh main saku

Saveron ka mere tu sooraj laage
Tu mera koi na hoke bhi kuch lage
Tu mera koi na hoke bhi kuch lage
Tu mera koi na hoke bhi kuch lage

Apna bana le piya apna bana le piya
Apna bana le mujhe apna bana le piya
Apna bana le piya apna bana le piya
Dil ke nagar mein shehar tu basa le piya

Chhune se tere haan tere haan tere
Fikki ruton ko rang lage
Hmmmm
Chhune se tere ha tere ha tere
Fikki ruton ko rang lage)

दोनो एक दूसरे में खाओ हुए थे फिर कैबिन के बाहर से आवाज आती है में i come in सर उन दोनो को होश आती है।

शिवम: ( बाहर खड़े व्यक्ति से) कुछ देर बाद आना में बिजी हूं।

आरोही उठने  लगती है पर उसके गले का लॉकेट शिवम के हाथ के बटन में अटक गया था। दोनो के मुंह शर्म के मारे लाल हो चुके थे शिवम लॉकेट को निकलता है और वो दोनो उठते है ।

शिवम : तुम ठीक हो ना।

आरोही: हां ठीक हु(हाथ की कोहनी गिस्ते हुए)!

शिवम: क्या हुआ हाथ में?

आरोही: कुछ नही बस वो जरा सी चोट लग गई ठीक हु।

शिवम: रुको में दवाई लगा देता हूं।

आरोही:( मुंह में) इस हिटलर को क्या हुआ इतना दया वान क्यों बन रहा है।

शिवम: क्या हुआ?

आरोही: नही मुझे जरूरत नहीं दवाई की।

शिवम: गलत मत सोचना इंसानियत है मुझमें भी वरना शिवम सिंह राठौर कभी किसी के लिए नही सोचता घर वालो के सिवा अब बैठो में दवाई लगा देता हूं।

आरोही बैठ जाती है और शिवम दवाई लाता और लगाने लगता है  आरोही को दर्द हो रही थी इसलिए उसने आंखे बंद करली शिवम उसे देखते ही खो जाता है कुछ देर बाद अरोगी उसे हिलती है ।

आरोही: सर दवाई लग चुकी है आप कहा खोए है।

शिवम: नही कुछ नही दवाई लगा दी है अब कुछ देर ऐसे ही बैठो यही पर में आता हूं।

आरोही: ठीक है।।

शिवम वहा से चला जाता है।

आज के लिए इतना ही कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना थैंक यू ☺️।