इनसे मिलो ,"ये है सारा और "ये विक्की।।
नताशा ने कहा हेलो!
सारा ने कहा हां ,पर आप ये दुपट्टा क्यों लगाईं?
नताशा ने कहा वो मेरा शरीर का आधा हिस्सा जला है तो मैंने सोचा कि कोई भी देखें और डर जाएं।
विक्की ने कहा ,क्या हम बैठ कर बातें करें।
फिर सब बैठ गए।
नैना को आज बंगला एक नया सा लग रहा था।
विक्की ने कहा नताशा आप क्यों चाहती है कि ये नौकरी आपको ही दें?
नताशा ने कहा सर, आपको ऐसा किसने कहा कि आप हमें ही देंगे? देखिए सर मैं जानती हूं कि एक बच्चे को किस तरह से सम्हालना होता है।
विक्की ने कहा हां ठीक है और तभी न्यारा की रोने की आवाज आई।
नताशा ने कहा लगता है मां नहीं है?
विक्की ने कहा तो ठीक है आपको क्या करना है समझ गई हमें देखना है कि आप कैसे न्यारा को शान्त करा देती है।।
नताशा ने कहा हां ठीक है कह कर जाने लगी थी और फिर उसके कदम रूक गए और फिर मन में बोली अरे मैं क्या करने जा रही थी।।
सारा ने कहा आइए मैं लेकर जाती हुं।
फिर सारा ने नताशा को विक्की के रूम में ले गई।
पहले नताशा ने सैने टाइजर लगाया और फिर बच्ची को गोद ले कर घुमाने लगी और फिर न्यारा एक दम चुप चाप होकर इधर-उधर देखने लगीं।।।
सारा आश्चर्य से देखने लगी और फिर बोली अरे तुम क्या जादू जानती हो?.
नताशा ने कहा अरे नहीं नहीं ऐसा नहीं है बस थोड़ा सा प्यार।।
फिर न्यारा सो गई तो नताशा ने यानि कि नैना ने उसे पालना में सुला दिया।।
फिर दोनों नीचे पहुंच गई।
विक्की और अनिक ने मोनिटर पर देखा कि नताशा ने बहुत ही अच्छे से बच्चे को सम्हाल लिया था।
विक्की ने कहा नताशा गुड वैरी गुड!
आप कल से आ जाओ।
फुल टाइम के लिए रात को डिनर के बाद जा सकती हो।
नताशा ने कहा हां ठीक है फिर चली गई।
विक्की ने कहा ओह गॉड कैसे सही समय पर सबकुछ ठीक कर दिया।
अनिक ने कहा हां,इस बात पर मिठाई हो जाएं।।
सब मिलकर मिठाई खाने लगे।
विक्की जब अपने कमरे में गया तो उसे वहां महसूस हुआ कि कोई ऐसा परफ्यूम लगाया करती थी नैना।।
ओह फिर जब बेबी के पास गया तो देखा कि एक साड़ी बेबी के पैर के पास रोल करके रखा हुआ था और विक्की जैसे ही उसे हटाने लगा तो सारा ने कहा कि भाई इसे मत हटाओ वरना न्यारा जाग जाएगी।
विक्की ने कहा हां, पर कैसे?
सारा ने कहा आप देखो तो रोज से आज ज्यादा सो रही है।।
वो नताशा ने कहा कि एक साड़ी दो मुझे और फिर उसके रोल करके न्यारा के पैर के पास रख दिया ताकि उसे मां का स्पर्श होता रहें।
विक्की ने कहा ओह हां कमाल की बात है सच उस लड़की को मैंने पता नहीं क्या सोचा था और वो तो सर्व गुण संपन्न निकली।।
सारा ने कहा हां भाई। मैंने देखा कि नताशा ने जैसे ही न्यारा को गोद ले लिया वो तुरंत सो गई।। विक्की ने कहा हां ठीक कहा तुमने पर ऐसा कैसे हो सकता है वो क्या जादू जानती है??
फिर शाम को चाय पीने लगे और फिर बात करने लगे।
न्यारा भी गेंद लेकर खेल रही थी और खुब हंस रही थी।
सारा ने कहा देखा भाई आज अच्छे से खाना खाएं सोई भी।।
विक्की ने कहा मुड भी फेश् हो गया।
फिर सब मिलकर बहार डिनर करने का प्लान बनाया।
अनिक ने कहा हां चलो अब चलते हैं।
सारा ने कहा हां भाई।
फिर विक्की ने न्यारा को तैयार कर दिया और फिर सब गाड़ी में बैठ गए।
सारा न्यारा को लेकर बैठी थी और अनिक विक्की के साथ बैठ गई।।
फिर सब एक गोल गप्पा के दुकान पर रूक कर गाड़ी में बैठ कर ही गोल गप्पा,दही चाट,सब कुछ इन्जाय किया और फिर सारा बोली अब कुल्फी खाने चले।
फिर सब कुल्फी की दुकान के सामने गाड़ी रोकी और फिर वहां भी सबने कुल्फी खाने लगे।
सारा ने कहा भाई मुझे एक और चाहिए।।
फिर अनिक ने एक और कुल्फी दे दिया।
फिर सब बंगले में वापस आ गए।।
न्यारा खुश हो गई और फिर सो गई वो।
इस तरह एक दिन बीत गया और सुबह कुछ देर बाद ही नताशा (नैना)
आ गई।
विक्की ने कहा अरे गुड मॉर्निंग।
आइए हमारे साथ नाश्ता कर लीजिए।।
नताशा ने कहा गुड मॉर्निंग सर! मै घर से नाश्ता करके आई हुं।।
सारा ने कहा ठीक है चलो अब ऊपर
नताशा और सारा ऊपर पहुंच गए।।।
नताशा विक्की के रूम में जाकर देखा कि न्यारा सो रही थी और फिर नैना ने पूछा कि न्यारा की मां यहां नहीं रहती है?
सारा ने कहा अरे नहीं अगर न्यारा की मां रहती तो क्या हम आपको रखतें?.
नैना ने कहा हां ठीक है पर वो बाहर रहती है।।।
सारा ने कहा अरे बाबा नहीं भाभी अब इस दुनिया में नहीं है।।
इतना सुनते ही नैना का कलेजा कांप उठा और फिर वो बैठ गई।
सारा ने कहा अरे आप ठीक है क्या हुआ आपको?
नैना ने कहा मुझे एक गिलास पानी चाहिए।।
सारा ने टेबल से गिलास में जग में से पानी भर कर दिया।।
नैना एक बार में पूरा पी गई।
और फिर रोने लगी।इस मासूम की क्या गलती है भगवान ने इसकी मां छिन लिया।
और तभी मालिश वाली मौसी आ गई।
सारा ने कहा अब मैं चलती हूं नताशा तुम को सब देखना है।।
नैना ने सर हिलाते हुए कहा हां ठीक है।।
मौसी ने न्यारा को लेकर मालिश शुरू कर दिया।
नैना वहां पर बैठ कर सब देखती रही और फिर न्यारा के गर्म पानी टब में लेकर आई।
मौसी सब कुछ देख रही थी।
उसके बाद न्यारा को नहला दिया और फिर नैना ने न्यारा को अच्छी तरह से towel में लेकर धीरे धीरे पोंछ लिया और फिर बेबी कीम् और पाउडर लगा उसके साथ बात करने लगी।
जैसे कि न्यारा hello! Wow! न्यारा अभी दुध पिएगी।
मौसी ने कहा अब मैं चलती हूं।
न्यारा खिलखिला कर हंस रही थी।
ये सब विक्की मोनीटरिंग कर रहा था और ताज्जुब था कि ये क्या जादू जानती है बेबी तो उसके पास एक बार भी नहीं रोई।
फिर time to time baby fruit सब चीजों को नताशा ने न्यारा को खिलाया और फिर न्यारा सो गई।।
लंच के समय सारा ऊपर आकर देखा तो नताशा अपनी टिफिन बॉक्स में रोटी सब्जी खा रही थी।
क्या होगा जब ये सब देख कर सारा विक्की को बताएगी क्योंकि विक्की ने ही सारा को बोला कि नताशा को लंच के लिए बुला लें।
अगला अध्याय जरूर पढ़ें।
क्रमशः