( __/)( • . • )
( >💜💜💜 प्रकट हुए हैं बंकू शर्मा तालिया भी दो और तोलिया भी दो,,😅अरे भाई कच्छे में खड़े है जल्दी दो😂
हा पहन लिया तो चलो शुरू करते पढ़ना next ep
विजेंद्र सर कहा पीछे हटते चिपका दिए अपना घिसा पिटा फिक्र मंद डायलॉग बोले "बिल्कुल,, मोहिंता मेम बिल्कुल सही कह रही अपने दिमाग को आराम दीजिए ज्यादा टैंशन लेना ठीक नहीं "
तो वही उनकी ये बात सुन ज्ञानेद्रीय सर उन्हे घूरते हुए मन में "साले का खुद का दिमाग ठिकाने पर नहीं है और चला हैं ज्ञान पेलने टुच्चा कही का" अब आगे,,,,
वही मनीष भी उनको शांत करते हुए बोला "हा मम्मी जी Don't vary मस्ती है ना कोई ना कोई तरकीब ये निकाल ही लेगी"
उसके पीछे राहुल भी मस्ती को दात दिखाते हुए
देख बोला "हा हा मस्तानी बेस्ट से भी बेस्ट तरकीब निकालती हैं ना मस्तानी"
उसकी बात सुन मस्ती उन पांचों के पास जाकर दात पिस्ते हुए धीरे से बोली "हा हा क्यों नहीं मैं तो तरकीब का बक्सा दिखती हु ना तुम लोगों को जो अपना ही हाथ डालकर निकाल लूंगी बात कर रहे"
मनीष उसे रिक्वेस्ट भरी नज़रों से देख
घबराते हुए धीरे से बोला "अरे ऐसा मत बोल अब तू ही ऐसा बोलेगी तो कही हमे अपनी ये जुबा ही न कटवानी पड़ जाए जो तेरी इतनी तारीफ करती हैं "
"हूं,,, कटे या जले अपने को घंटा फर्क नहीं पड़ता " बेपरवाही से इतना बोल मस्ती अपनी जगह पर खड़ी हो गई। तो वही पांचो लड़के उसे अब भी रिक्वेस्ट भरी नज़रों से देख रहे थे।
तभी सुनीता जी मस्ती को तरेर कर घूरते हुए बोली "सच में ये सिरफिरी लड़की सब कुछ संभाल लेगी ?" तो मस्ती गर्व से सर ऊंचा करने लगी जैसे सुनिता जी ने उसकी भर भर कर इज्जत भरी तारीफ कर दी हो
तो वही पांचों लड़के फट से बोले "मम्मी जी आप बिलकुल फिकर नॉट रहो मस्ती सब संभाल लेगी है ना मस्ती है ना मस्तीईईई,,," वो मस्ती वर्ल्ड को लंबा खिंच कर चुप रह गए।
फिर मस्ती भौहें सिकोड़ बोली "अब इसमे संभालना क्या ? सिंपल सी बात है Ladies first gents
later "
पांचों लड़के कन्फ्यूज होकर "मतलब?"
तो मस्ती बोली "मतलब मम्मी आप मेम के साथ अपना रूम शेयर कीजिए,, जाइए सो जाइए"
"अरे पर ये सब,,," सुनिता जी टैंशन में बोल ही रही थी की
मस्ती खीजते हुए "मम्मी मैं हु ना"
सुनिता जी बोली "इसी बात की तो टैंशन है भगवान जाने कब क्या कांड कर दे?" उनकी बात सुन सभी हैरानी से उन्हे देखे।
मनीष को छोड़ सभी लड़के घबराई हुई नजरो से मस्ती को देख रहे थे तो वही मस्ती का मुंह बना हुआ था।
मनीष उनको टैंशन फ्री करते हुए बोला "मम्मी जी जाइए ना मस्ती है ना वो हम सबको सेंटल कर देगी"
राहुल भी मनीष की तरह बोला "हा मम्मी जी आप जाइए आराम से सो जाइए good night"
सुनिता जी बोली "ठीक है,,चलिए मेम "
"Hmm" मोहिंता मेम इतना ही बोली। और दोनो चली गई सुनीता जी के रूम में।
"हा तो आगे मै और रियू तो मेरे ही रूम में सोएंगे और बचा गेस्ट रूम उसमे,,,,,," मस्ती उसमे वर्ल्ड को लंबा खींचते हुए तीनों सर को देख रही थी फिर बोली "आप तीनो सर शेयर कर लो"
तीनों सर साथ में बोले "एक बेड पर हम तीनों आ जायेंगे क्या???"
"डोंट वरी सर किंग साइज बेड हैं कोई प्रोब्लम नही होगी आप तीनों को,, अब जाइए सो जाइए happy good night"
इतना सुन तीनों सर " good night " बोल वहा से उस रूम में चले गए।
"चलो इनका भी निपटारा खत्म अब,,," इतना बोल चुप रह कर फिर वो पांचों नमूनों को घुरी जो उसे ही देख अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
मस्ती आगे बोलती की उससे पहले रियू बेपरवाही
से बोली "तुम लोग का क्या है कही पर भी पड़े रहते हो,,तो फिर पड़े रहो हॉल में"
उसकी बात सुन पांचों लड़के मुंह बनाकर उसे घूरने लगे।
उत्साह उसे घूरते हुए बोला "हमे क्या कचरे का डिब्बा समझा है जो यहां वहा पड़े रहे"
समजीत बेचारगी से बोला "हम दोस्त हैं तुम्हारे थोड़ी सी अरे इतत्तू सी तो इज्जत वाली दया करो"
"इनकी नही तो मेरी ही कर लो,,मैं उम्र में तुम सबसे बड़ा हु बड़ा भाई लगता हु बड़ा भाई,,थोड़ी तो रिस्पेक्ट करो जब देखो तब डराती रहती हो हूं " स्ट्रॉन्ग कमर पर हाथ रख तूनकते हुए बोला।
मनीष बोला "भाई शांत हो जाओ मुझे बात करने दो"
तो स्ट्रॉन्ग बोला "तो कर ना तेरा मुंह हमने टेप से थोड़ी चिपका रखा है "
मनीष उसकी बात इग्नोर कर मस्ती की ओर रुख कर बड़ी मासूमियत से बोला "मस्ती प्लीज कुछ और सोचो ना इतने ठंड में हम कैसे हॉल में सोएंगे"
"Hmm बात तो सही है ठंड सच में बहुत है" रियू मनीष की बात से सहमत होकर बोली।
"अच्छा ठीक है कुछ और सोचती हु" ये बोल मस्ती सोचने लगी एक मिनट बाद बोली "मेरा क्वीन साइज बेड हैं तुम पांचों आराम से आ जाओगे"
ये सुन सबके आखों में चमक आ गई।
तभी मस्ती फिर बोली "लेकिन मैं लड़कों को अपने बेड पर सोने नही दे सकती अगर सोने दी तो मेरा मन उस रूम में कभी नहीं लगेगा इसलिए मैं नही सोने दे सकती" ये सुन पांचों लड़के मायूस हो गए।
तभी मस्ती फिर बोली "अगर तुम लोग लड़की होते तो शायद मैं अपने रूम में सोने देती लेकिन,,"
हताश होकर फिर बोली "ह,,अब लड़के हो तो क्या कर सकते हैं? खैर" ये सुन सभी के मायूस चेहरे पर मुस्कान आ गई।
मस्ती चहकते हुए फिर बोली "मेरे पास दूसरा रास्ता है" ये बोल मस्ती रियू के कान में कुछ फुसफुसाई फिर दोनों एक दूसरे को हाई फाई दिए और खिसियानी हसी हंसकर पांचों को देखी।
सभी के चेहरे पर से मुस्कान गायब हो गई और सभी उसे घबराई हुई नजरों से देख रहे थे क्युकी जब भी वो ऐसे हस्ती है कुछ न कुछ लोचा होता ही है।
बीस मिनट बाद
मस्ती और रियू सुनिता जी के रूम का दरवाजा खटखटाए सुनिता जी उठकर दरवाज़ा खोली दोनों को कोलगेट प्रचार करते हुए खड़े देख पूछी "क्या हुआ? सब सो गए ना सब अच्छे से सेंटल हो गया ना?"
मस्ती गर्व से बोली "हा मम्मी सब कुछ अच्छे से सेंटल कर दिया मैंने डोंट वरी"
"सच में कोई रायता तो नही फैलाया ना?" सुनिता जी उसे शक भरी नज़रों से देखती हुई बोली।
तो रियू बात संभालते हुए बोली "मम्मी जी सब ठीक है डोंट वरी"
सुनिता जी राहत की सास लेते हुए बोली "Hmm फिर अच्छी बात है"
मस्ती नाक मुंह सिकोड़ते हुए "मैंने क्या चीनी या कोरियन भाषा में कहा था जो मेरी बात नही मानी और रियू की एक बार में मान गई,,आपको मुझपर विश्वास तो है ना?"
सुनिता जी बेपरवाही से "ये गलती मैं कभी नहीं कर सकती"
ये सुन मस्ती हैरान सदमा लगने की नौटंकी शुरु करते हुए
बोली "क्या क्या क्या आपको अपनी इक लौती नन्हीं मुन्नी नाजुक कली बेटी पर विश्वास नहीं हे राम जी बड़ा दुख जीना"
सुनिता जी बेपरवाही से बोली "हो गई नौटंकी खत्म तो बताओ क्यों आई हो ?"
"बेड पर जगह किराए पर लेने" सुनिता जी उसे घुरकर देखी तो मस्ती दात दिखाते हुए बोली "मम्मी हमे भी सुला लो ना मेरे रूम में वो पांचों गधे घोड़े सोए है"
सुनिता उसका कान पकड़ बोली "अच्छा और तू,, तू क्या है?"
"मै तो उनकी सरदारनी हु" मस्ती कमर पर हाथ रख घमंड से बोली। तो तीनो लोग हस पड़ी।
सुनीता जी उसका कान छोड़ बोली "आ जाओ" दोनो अंदर आकार कूदते हुए बेड पर चढ़ लेट गई। सुनीता जी दरवाज़ा लॉक कर बेड पर किनारे साइड लेट गई उनके पास मस्ती सोई थी तो वही दूसरे किनारे साइड मोहिंता मेम सोई थी और उनके पास रियू सोई थी।
रियू मस्ती साथ में "Good night मम्मी जी good
night मेंम"
सुनिता जी दोनो के सर को प्यार से चूमकर "good night"
मोहिंता मेम भी मुस्कुरा कर "good night प्यारे बच्चों"
और थोड़ी देर में चारो नींद की गहराई में चले गए।
( _/)
(• . •)
( >💜💜💜 good night sweet dreams take care 😘 मिलते हैं जल्द ही next ep में
टाटा बाय बाय 💜💜💜