इधर साहिल और सिमरन कंपनी पहुंच जाते है। जैसा कि सभी जानते थे वहां पर, कि साहिल मेहता शादी कर चुका है तो सभी स्टाफ मेंबर्स उनकी वाइफ को देखने के लिए एक्साइटेड थे। जैसे ही सिमरन गाड़ी से नीचे उतरती है, कंपनी के मैनेजर उनका बहुत अच्छे से स्वागत करते है। साहिल ने यह अरेंजमेंट्स भी पहले ही कर लिए थे। पर इससे पहले कि मीडिया की नजर उन पर पड़े, साहिल, सिमरन को कंपनी के अंदर ले जाता है। सिमरन पूरी कंपनी को ध्यान से देख रही होती है। वहां पर हर एक डिपार्टमेंट बहुत सिस्मेटिकली होता है, साहिल उसे बताए जा रहा था और सिमरन एक्साइटमेंट में और भी सवाल पूछ रही थी, जिससे उसे और अच्छे से जान पाए! साथ ही कंपनी का स्टाफ भी सिमरन के साथ बहुत अदब से पेश आ रहा होता है, और सिमरन बड़े प्यार से सभी से इंट्रो कर रही थी। उसके बाद साहिल उसे अपने रिकॉर्डिंग रूम में लेकर जाता है और सभी कुछ बताता है। सिमरन के अच्छे बिहेवियर से सभी से उसकी अच्छी पहचान हो जाती है। बातों बातों में सिमरन को पता चलता है कि साहिल एक बहुत ही फ्रैंक बॉस है, जो अपने एम्पलाइज के साथ बहुत अच्छे से पेश आता है।
फिर साहिल, सिमरन को अपना केबिन दिखाने के लिए लाता है। दोनो वहां पर कुछ देर बैठते है और बातें करते है।
साहिल - तो कैसी लगी तुम्हे हमारी कंपनी? यहां आगरा की ब्रांच में ही संभालता हुं। फिर साहिल, सिमरन को अपने बिजनेस की पूरी डिटेल देता है। साहिल बोले जा रहा होता है, और सिमरन उसे देखती रहती है। तभी साहिल नोटिस करता है कि सिमरन उसे ही देखे जा रही है तो वो पूछता है कि;
साहिल - क्या हुआ सिमरन, तुम कुछ बोल नहीं रही हो! तुम्हे अच्छा नही लगा क्या यहां आकर?
सिमरन - अरे मुझे बहुत अच्छा लगा यहां आकर साहिल! पर मैं यह सोच रही थी कि तुम ऐसे ही सभी को अपने कंपनी की इतनी जानकारी दे देते हो?
साहिल - तुम सभी में थोड़े ना आती हो सिमरन! उसने सिमरन की आंखों में देखकर कहा। सिमरन, साहिल के इस जवाब से सकपका जाती है और टॉपिक बदलने के लिए पूछती है कि;
सिमरन - तुमने मुझे यह तो बताया ही नही, कि मेरे लिए कौनसा एल्बम सिलेक्ट किया है। साहिल समझ जाता है कि सिमरन टॉपिक बदलने के लिए ऐसा पूछ रही है पर वो कुछ नही कहता है।
साहिल - अभी थोड़ी देर में डायरेक्टर आ जायेंगे और तुम्हे सब समझा देंगे! फिर कल से हम रिकॉर्डिंग शुरू कर देंगे! मुझे पता है कि यह एल्बम बहुत जल्दी रिकॉर्ड हो जायेगा, क्योंकि तुम बहुत अच्छे से सब कर लोगी! सिमरन,साहिल की आंखों में खुद के लिए विश्वास देखती है।
सिमरन - थैंक्यू साहिल, मुझ पर भरोसा करने के लिए! मैं तुम्हे निराश नही करूंगी!
तभी मैनेजर आकर बोलता है कि सर, डायरेक्टर आ गए है और आपसे मिलने के लिए पूछ रहे है।
साहिल - हां,उन्हे कहो कि हम दोनो रिकॉर्डिंग रूम में ही आ रहे है, तो हमसे वही मिले!
फिर साहिल और सिमरन दोनो वहां पर चले जाते है और साहिल,सिमरन का इंट्रोडक्शन करवाता है।
डायरेक्टर - सबसे पहले तो आपको शादी की बहुत बहुत बधाइयां ! मुझे साहिल ने बताया कि आप बहुत अच्छा गाती है। तो हमे आपको एक मौका देना चाहिए!
सिमरन - थैंक्यू सर! मैं आपको निराश नही करूंगी !
डायरेक्टर - क्या मैं आपका ट्रायल ले सकता हूं, जिससे मैं आपकी आवाज को अच्छे से डायरेक्ट कर सकूं। सिमरन पहले थोड़ा सा घबरा जाती है, तभी साहिल उसका हाथ अपने हाथों में लेकर एहसास करवाता है कि वो उसके साथ है। सिमरन, साहिल की तरफ देखती है,फिर बोलती है कि;
सिमरन - हां सर, मैं तैयार हूं।
डायरेक्टर - तो मुझे अभी ही सुना दीजिए कुछ! क्यों साहिल? उसने साहिल की तरफ देखते हुए पूछा।
साहिल - हां क्यों नही! फिर सिमरन की तरफ देखकर बोलता है कि सिमरन, तुम कोई भी गाना गा दो, मुझे पता है कि डायरेक्टर को भी तुम्हारी आवाज पसंद आएगी!
फिर सिमरन थोड़ी देर रुककर गाना शुरू करती है; उसकी आवाज सुनते ही रिकॉर्डिंग रूम में जो एक दो लोग और थे, सभी उसकी आवाज में मदहोश हो जाते है। डायरेक्टर तो बस आंखें बंद करके सुनता जाता है, इतनी प्यारी आवाज! पर वो सोचता है कि शायद ऐसी ही आवाज उसने पहले भी सुनी हुई है। पर वो बस सिमरन के गाने पर ध्यान देता है। जिस तरह से वो हर एक हरकत ले रही थी गाने के बीच में, कमाल की थी। साहिल तो बस सिमरन को देखे जा रहा था, कि कितना मग्न होकर वो इसे एंजॉय कर रही है, और सिमरन की आवाज तो सीधा उसके दिल में उतर रही थी। सिमरन के गाना गाने के बाद सभी उससे बहुत इंप्रेस होते है और डायरेक्टर उसे कल से ही एल्बम रिकॉर्ड करने के लिए बुला लेते है।
इधर तानिया अपने बुटीक में होती है, तभी पीछे से ईशान धीरे से आता है और उसके कान के पास जाकर हल्के से बोलता है कि;
ईशान - गुड मॉर्निंग तानिया जी! तानिया अचानक से चौक जाती है क्योंकि ईशान के इतना पास आकर बोलने से वो उसकी सांसें फील करने लगती है। और फिर पीछे मुड़कर धीरे से बोलती है कि ;
तानिया - गुड मॉर्निंग ईशान, यह क्या तरीका हुआ विश करने का! पर तानिया देखती है कि ईशान के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई है और वो किसी और को ही देख रहा है।
ईशान - पूजा, तुम यहां? उसने तानिया के पास वाली लड़की से कहा।
पूजा - मैं यहां जॉब करती हूं। फाइनली मुझे तुम्हे ढूंढना नही पड़ा और तुम खुद ही मुझे मिल गए! कैसे हो ईशान? पूजा ने एक्साइटमेंट में पूछा।
तानिया - क्या तुम दोनो एक दूसरे को जानते हो ईशान? उसने थोड़ा कंफ्यूज होते हुए पूछा।
पूजा - हां मैम, हम एक ही कॉलेज में थे। और ईशान मेरा बहुत अच्छा............
तभी ईशान उसकी बात को बीच में ही काटकर बोलता है कि;
ईशान - यह मेरी क्लासमेट थी तानिया जी! ईशान के चेहरे से साफ नजर आ रहा था कि वो पूजा को यहां देखकर खुश नही है, उसकी सारी खुशी हवा हो गई थी।
तानिया - चलो अच्छी बात है यह तो! पूजा ने कुछ दिन पहले ही ज्वाइन किया है, बहुत हार्डवर्किंग है वैसे पूजा!
तभी पूजा नोटिस करती है कि ईशान ने वही कलर की शर्ट पहनी है, जो उसे बहुत पसंद है उस पर! मन ही मन पूजा बहुत खुश हो रही थी कि फाइनली उसकी तलाश पूरी हुई और ईशान सामने से ही उसे मिल गया।
क्रमश :