Ek Raat ka Raaz - 14 in Hindi Crime Stories by silent Shivani books and stories PDF | एक-रात एक-राज़ - 14

Featured Books
Categories
Share

एक-रात एक-राज़ - 14

समर तुम?? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई जान्हवी विला जाने की ?? “आरोही ने गुस्से मे कहा”

अरे बेबी.. इतना गुस्सा नही करते !!

मै तुम्हारी बेबी नही हूं,, समझे तुम!!

अच्छा मुझसे गुस्सा हो??? “समर ने कहा”

मेरा तुमसे कोई रिश्ता नही है,

अरे मेरी प्यारी आरोही…तुम्हारा मुझसे रिश्ता नही तो क्या हुआ…मेरे पास तुम्हारे कुछ ऐसे सबूत है, जो तुम्हे जिंदगीभर के लिए जेल मे सडाने के लिए काफी है,, क्या मै पुलिस को बता दूं?? जो गन तुमने छिपाई थी, वो मेरी गन है.. जिसे तुम मेरे घर से चुरा कर लाई थी…

तुम क्या चाहते हो ??? “वो बोली”

तुमसे मिलना…और पैनड्राइव 

मेरे पास कोई पैनड्राइव नही है…और मै तुमसे कभी नही मिलूंगी..

ठीक है, तो मै सबकुछ जाकर पुलिस को बता दूंगा.. कि आदित्य को तुमने ही मारा है, वैसे भी कानून तुम्हे ही मुजरिम समझ रहा है, और मेरा एक विडिओ तुम्हे मुजरिम साबित कर देगा… अगर तुम ऐसा नही चाहती तो कल मुझे वो पैनड्राइव लाकर दो….!!!

फोन काॅल कट…

आरोही अब पुरी तरह से डर चुकी थी, उसने अपने बैग को कस कर पकडा.. और कमरे का दरवाजा बंद किया…वो पुरी तरह टूट चुकी थी, एक तरफ आदित्य की शादी का राज और दूसरी तरफ उसका खुदका अतीत… अब उसकी हिम्मत धीरे धीरे जवाब दे रही थी, बैग पर शायद सारे सबूत थे पर उस बैग पर हाथ लगाने तक की हिम्मत आरोही नही कर पा रही थी….

आखिर ये समर था कौन ???

Flashback....

पर समर मेरा बेस्ट फ्रेंड है आरोही…

हां तो होगा बेस्ट फ्रेंड, पर मै तुम्हारी गर्लफ्रेंड हूं… और मै चाहती हूं कि गोवा सिर्फ हम दोनो जाये..
“आरोही आदित्य से बोली”

अरे मेरी जान तुम ऐसा इसलिए कह रही हो क्यूंकि तुम अब तक समर से नही मिली.. तुम एक बार मिलकर तो देखो तुम्हे समर पसंद आयेगा… और समर एक बहुत अच्छा लडका है.. 

ठीक है, बाबा … ले चलो तुम्हारे समर को , पर एक शर्त पर 

कैसी शर्त??? 

नेहा भी हमारे साथ चलेगी!!

ठीक है, मेरी मां !!!

(मै समर से पहली बार गोवा मे मिली थी, समर डायरेक्टली जयपुर से गोवा आने वाला था,)

आदित्य… पीछे से किसी ने आवाज लगाई!!

समर तू?? कबसे तेरा वेट कर रहा हूं मै.. “आदित्य ने उसे हग करते हुए कहा”

इससे मिल ये है, आरोही…

अच्छा तो ये है, आरोही… “समर ने अपना चश्मा निकालते हुए कहा”

अच्छा जी तो आप है…आरोही जिसने मेरे दोस्त की नींदे उडा दी है,, यू नो आरोही मैने आदित्य को इससे पहले कभी किसी लडकी के लिए इतना सिरियस नही देखा…!! तुम पहली हो और लकी भी…

और बता शादी कब कर रहा है?? “समर ने आदित्य से पूछा”

जल्द ही करूंगा… “आदित्य ने एक नजर आरोही को देखते हुए कहा”

यहां क्या कर रही है ?? देख वहां कितना अच्छा व्यू है, नेहा आरोही को खींचते हुए वहां से ले गई…

गोवा की ट्रिप बहुत अच्छी थी,हम सबने बहुत बहुत इन्जॉय किया, समर मेरा भी अच्छा फ्रेंड बन गया था,, वो सच मै बहुत काइंड और हंबल था,, मेरे और आदित्य के झगडे हमेशा वही सुलझाता था…

जब आदित्य मुझे अपने घर अपनी फैमिली से मिलवाने ले गया था, और कावेरी आंटी ने मुझे इंसल्ट किया था, मैने आदित्य से बात करना बिल्कुल बंद कर दिया था…

तब समर ने मेरी सबसे ज्यादा हेल्प की,, जब मै पूरी तरह टूट चुकी थी और मुझे सच मे किसी की जरूरत थी, तब समर मेरे साथ था, और फिर एक दिन….

मुझे समर ने मिलने बुलाया…

आरोही, मुझे पता है, कि ये गलत है पर मै तुमसे प्यार करता हूं…

ये तुम क्या कह रहे हो, तुम आदित्य के बेस्ट फ्रेंड हो…

हां पर तुम भी मेरी दोस्त हो, बल्कि तुम मेरे दोस्त से बढकर हो आरोही…और तुम्ही ही देखो न आदित्य ने तुम्हारे साथ क्या किया, वो तुम्हारे लिए अपनी मां से तक नही लड पा रहा है, वो तुमसे खाक शादी करेगा !!

नही ऐसा नही है, आदित्य मुझसे बात करना चाहता है, वो मुझे रोज फोन भी करता है, पर मै ही उससे बात नही करना चाहती… 

अच्छा तो फिर वो क्यूं तुमसे शादी नही कर लेता, देखो आरोही तुम एक बहुत अच्छी लडकी हो,, और तुम आदित्य को कुछ सालो से ही जानती हो, पर मै तो उसे तुमसे पहले से जानता हूं, वो सिर्फ तुम्हारे साथ टाइम पास कर रहा है, और कुछ नही..

ऐसा कुछ नही है, वो बस इतना चाहता है कि उसकी फैमिली मुझे अपना ले…

समर हल्की सी हंसी के साथ, अच्छा अगर ऐसा है तो उसकी फैमिली कभी मानी ही नही तो ?? फिर वो तुमसे कभी शादी नही करेगा???

मुझे नही पता,, “मै इरिटेट होकर बोली”

तुम अभी आदित्य को फोन लगाओ और उससे शादी के लिए कहो,

नही मै ऐसा नही करूंगी…. 

एक बार कर के देखो दुध का दुध और पानी हो जायेगा….
 मैने समर के कहने पर आदित्य को फोन किया 

हैलो आदित्य….

हैलो आरोही..मै कबसे तुम्हारे फोन का वेट कर रहा था,, मां कि तरफ से मै तुमसे साॅरी कहता हूं,,

आदित्य क्या तुम मुझसे कल मंदीर मे शादी कर सकते हो??

पर आरोही मै सबके सामने और मंजूरी के साथ तुमसे शादी करना चाहता हूं, मुझ पर भरोसा रखो आरोही,, मै सबको मना लूंगा,,

नही मुझे कुछ नही सुनना, तुम मुझसे कल शादी कर सकते हो ??

पर वर कुछ नही, हां या न ??

नही आरोही , मै तुमसे ऐसे शादी नही कर सकता..

ठीक है, मुझे हमेशा हमेशा के लिए भुल जाओ… इतना कहकर मैने गुस्से मे फोन काट दिया…

और समर को हग कर के रोने लगी…
तुम टेंशन मत लो आरोही, मै हमेशा तुम्हारे साथ हुं… “समर ने कहा”

अब मुझे चलना चाहिए समर ….ये कहकर मै वहां से निकली…

मेरा फोन तो अंदर ही रह गया… 

मै फोन लेने अंदर गई …

समझ ले काम हो ही गया, आरोही पुरी तरह से मेरी बातो मे आ चुकी है, और बहुत जल्द मेरे प्यार मे भी पड जायेगी…आरोही की जिंदगी से आदित्य का पत्ता कट…अब प्लान बी युज करने का वक्त आ गया है,, आदित्य की उल्टी गिनती शुरू…

आरोही चुप चाप छिपकर समर की बाते सुन रही थी,,

क्या समर तो आदित्य का बेस्ट फ्रेंड है, वो ये सब क्या कह रहा है, कौनसा प्लान बी?? क्या करने वाला है, समर आदित्य के साथ कौनसे प्लान की बात कर रहा है ये, मुझे आदित्य को बताना ही होगा…

पर आदित्य समर पर बहुत भरोसा करता है, आदित्य कभी नही मानेगा,, मुझे ही पता लगाना होगा,, मुझे समर के साथ प्यार का नाटक करना ही होगा…

 To be continue….

क्या आरोही समर के प्लान के बारे मे जान पाई???