उस थप्पड़ की आवाज से बेला सहम गई और बोली ये....ये क्या किया आपने ? हमारी बची पे हाथ उठाया?
ये सुनते ही चाची बोल पड़ी हाथ ना उठाए तो क्या आरती उतारे? ये सुन बेला चीख पड़ी तुम चुप रहो रमा तुमने ओर अनुज भाई साहब ने तो आज हद ही करदी है।पता नहीं कहा से ये फोटोग्राफ्स उठा के ले आए हैं ओर मेरी बच्ची को जलील किए जा रहे हो।
तभी आकाश ने सुमित के हाथों में से फोटोग्राफ्स ले लिए और देखने लगा फोटोग्राफ्स में प्रीतम और नीलिमा ही थे पर वो फोटो ऐसी थी जैसा कभी हुआ ही नहीं था।कुछ फोटो में नीलिमा प्रीतम की बाहों में तो किसी फोटो में प्रीतम नीलिमा की गोद में सर रख सोया हुआ।
ये देख आकाश बोला मामा इन फोटो में से एक भी फोटो असली नहीं है ये छोटे मामा मामी की कोई चाल है पर सुमित गुस्से में था उसने किसी की बात नहीं सुनी और अपने कमरे में जाकर धड़ाम से दरवाजा बंध कर दिया।अनुज ओर रमा भी दूसरे कमरे मे चले गए।
अब हॉल में सिर्फ नीलिमा,आकाश, तन्मय ओर बेला ही थे नीलिमा आकाश के हाथ में पकड़ी हुई फोटो को एकटक देखे जा रही थी उसे देख ऐसा लग रहा था मानो वो अब भी सदमे में हैं।
बेला पास गई और बोली नीलिमा .... वो आगे उससे पहले नीलिमा सिसक सिसक कर रोने लगी और रोते हुए बोली मम्मा ये सारी फोटो नकली है,ये सब झूठ है। बेला ने नीलिमा को सीने से लगाते हुए बोला में जानती हु मेरी बच्ची ये सब झूठ है और। में तेरे पापा को भी ये यकीन दिलाऊंगी कि हमारी बच्ची ऐसा अश्लील काम नहीं कर सकती।
बड़ी मुश्किल से बोला ओर आकाश ने नीलिमा को चुप कराया और कमरे में भेजा। तन्मय ऐसे ही चुपचाप खड़ा था,वो कुछ समझ नहीं पा रहा था कि ये सब क्या हुआ।
फिर वो धीरे से बोला आकाश क्या दीदी सच कह रही थी कि ये सारी फोटो नकली है?
आकाश ने जवाब देते हुए कहा हा तन्मय नीलिमा कभी प्रीतम के करीब भी नहीं खड़ी रही तो ये सब तो.... छी बोलने में भी शर्म आती है पर ये छोटे मामा मामी को बिल्कुल भी शर्म नहीं आई अपने बड़े भाई को ये सब दिखाते हुए।
बेला ने प्रीतम का नाम सुना तो बोली प्रीतम? ये कौन है आकाश ? मामी नीलिमा ने आपको बताया तो था कि एक लड़का है जिसे वो पसंद करती हैं हमारे कॉलेज में ही है ओर उसने उसे प्रपोज किया! आकाश ने बेला को समझाते हुए कहा।
इसका मतलब वो लड़का ये प्रीतम है? बेला ने फोटो की ओर इशारा करते हुए कहा। ओर बोली में तो समझी थी कि आकाश बेटा तुमने उसे प्रपोज किया है और तुम एक दूसरे को पसंद करते हो।
नहीं मामी मैने तो आपसे या नीलिमा से ऐसा कभी नहीं कहा तो आप ऐसा कैसे सोच सकती है? आकाश ने सफाई देते हुए कहा।
बेटा सच में मुझे नहीं पता था कि वो लड़का प्रीतम है मुझे तो लगा था वो तुम हो ओर वो अंगूठी तुमने दी थी इसलिए मैने तुम्हारे मामा को भी यही कहा कि तुम दोनों एक दूसरे को प्यार करते हो,मेरी एक गलतफहमी की वजह से मेरी बच्ची पे हाथ उठा हे भगवान ! ये क्या कर दिया मैने? ऐसा कह के बेला सिर पीटकर सोफे पर बैठ गई।
तन्मय ओर आकाश हक्का बक्का रह गए जब उसने सुन की सुमित को यह बताया गया कि वो लड़का आकाश है। तन्मय ने बेला के पास बैठते हुए कहा मम्मा इसलिए पापा ने दीदी पे हाथ उठाया?
बेला ने कहा हा बेटा हमे लग रहा था आकाश को पसंद करती है और तभी तुम्हारे चाचा -चाची ये फोटोग्राफ्स लेकर आ गए और पता नहीं क्या क्या बोलने लगे थे इसलिए तुम्हारे पापा का गुस्से पे कंट्रोल ना रहा।
मामी हमे जल्द से जल्द मामा को ये बात बतानी होगी वरना पता नहीं वो नीलिमा के बारे में क्या फैसला लेले।आकाश ने घबराहट भरी आवाज में कहा।
इस तरफ रमा ओर अनुज कमरे को बंद करके बैठे थे अनुज इधर से उधर चक्कर लगा रहा था।
तन्मय आकाश ओर बेला सुमित से बात करने के लिए कमरे के पास गए और दरवाजा खटखटाया पर सुमित ने नाही कोई जवाब दिया और नाही दरवाजा खोला।
तभी बेला ने कहा आकाश बेटा ये मेरी बात नहीं सुन रहे है तुम ही कुछ करो तो आकाश ने कहा मामा हमे आपसे जरूरी बात करनी है आप हमारे साथ बात मत कीजिए पर कम से कम हम जो कह रहे हैं उसे सुन तो लीजिए।
मुझे किसी से कोई बात नही करनी ओर नाही कुछ सुनना है चले जाओ यहां से,मुझे अकेला छोड़ दो।
अब तन्मय से रहा नहीं गया वो बोल पड़ा,पता है पापा दीदी हमेशा यहीं कहती हैं कि उसे सबसे ज्यादा प्यार आप करते हो ओर मुझे भी यही लगता था पर आज पता चला वो सब झूठ है आपको दूसरों की बातों पे यकीन है पर अपनी बेटी पे नहीं।पापा हम आपसे ओर कोई बात नहीं करेंगे ये दीदी की जिंदगी का सवाल है इसलिए आपको सुनना पड़ेगा,दीदी ओर आकाश एक दूसरे को कभी पसंद करते ही नहीं थे मम्मा को गलतफहमी हुई थी।
ये सुनकर सुमित को झटका लगा और उसने दरवाजा खोल दिया और बोला के कंधों को पकड़ते हुए बोला बेला तनु क्या कह रहा है क्या ये सच है?
बेला ने कहा हा सुमित ये सब सच है नीलिमा शुरू से प्रीतम को ही पसंद करती थी पर मुझे गलतफहमी हुई कि वो आकाश को पसंद करती है उसने हमे प्रीतम के बारे में ही बताया था पर हम आकाश का समझते रहे।
ये सुन सुमित दो कदम पीछे हट गया।
तभी तन्मय शुरू से सबकुछ बताया ओर कहा पापा आकाश दीदी को पसंद करता था ये बात सच है पर जब उसे पता चला कि दीदी प्रीतम को पसंद करती है तो उसने दीदी को कुछ नहीं बताया अपनी फीलिंग्स अपने मन में ही दबा दी और दीदी ओर प्रीतम की हेल्प की।
तभी बेला बोली आपने ही नीलिमा को कहा था कि वो जिस भी लड़के को चुनेगी आप उससे उसकी शादी करवा देंगे और अपने ये भी बोला था कि उसकी पसंद पर आपको भरोसा है।ओर आज ये सब .....क्या बीता होगा उसके मासूम से दिल पे?
ये सुन सुमित नीलिमा के कमरे की ओर भागा,धीरे से दरवाजा खोल के देखा तो नीलिमा अब भी बेड पर दुबक कर बैठी थी और सिसकियां ले रही थी।
ये देख सुमित दौड़कर उसके पास जाकर बैठ गया ओर उसे सीने से लगा लिया ओर कहने लगा मुझे माफ करदे बेटा आई एम सोरी।
नीलिमा अब भी वही बात दोहराए जा रही थी कि पापा वो फोटो मेरी नहीं है ये सब झूठ है। सुमित ने उसे कस के बाहों में भर लिया ओर कहा चुप होजा मेरी बच्ची चुप हो जा,फिर उसका चेहरा हाथों में लेते हुए बोले अपने पापा को माफ करदे मुझे पता है तू अपने पापा को बताए बिना ऐसा वैसा कुछ नहीं करेगी।
तभी नीलिमा ने कहा पापा उसने सिर्फ मुझे प्रपोज किया है वो भी आज ही ओर हम डिनर पर गए उसके सिवा मैने उससे कॉलेज के बाहर कभी कोई बात नहीं की ओर कॉलेज में भी सिर्फ कॉलेज की ही बाते होती थी।
उसके पापा ने कहा अब कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है मुझे सब पता चल गया है ओर ये नीच काम अनुज ओर रमा ने किससे करवाया हैं ये भी पता लगाके रहूंगा।
ऐसा बोलकर सुमित घर से बाहर आ गया ओर अपनी कार लेकर बाहर चला गया।