Mafiya Boss - 7 in Hindi Love Stories by PAYAL PARDHI books and stories PDF | Mafiya Boss - 7

Featured Books
Categories
Share

Mafiya Boss - 7



 नेहा- देखो सीधे- सीधे बता दो कि उस बच्चे को तुम लोगों ने किडनैप क्यों किया है वरना मैं अभी पुलिस को कॉल करने वाली हूं।

देखो मैडम तुम क्यों हमसे उलझ रही हो आपकी भलाई इसी में है कि आप यहां से चले जाइए।

 नेहा- यहां से हम चले जाएंगे लेकिन इस बच्चे को साथ लेकर चले जाएंगे।तुम लोग सोच भी नहीं सकते कि हम लोग कितने खतरनाक है अगर तुम लोग अपनी जान नहीं गवाना चाहते तो आप लोग अभी यहां से चले जाइए।

रेशमा- अच्छा! तो क्या कर लोगे तुम लोग मैं भी तो देखूं की क्या-क्या कर सकते हो कितने खतरनाक हो तुम लोग। ये लड़कीया  ऐसे नहीं मानेगी इसे अब दिखाना ही पड़ेगा कि हम लोग क्या-क्या कर सकते हैं।

(इतना कह कर वह आदमी अपनी जेब से एक चाकू निकलता है और उस चाकू को नेहा को दिखाकर कहता है जितना तुम्हारी जुबान चलती है उसे तेज है यह चाकू, तो अपना मुंह बंद रखो और चुपचाप यहां से चले जाओ और खबरदार जो पुलिस को कॉल किया तो इस बच्चे को हमने किडनैप किया है, क्योंकि इस बच्चे की वजह से हमें मुंह मांगी कीमत मिलने वाली है अगर तुम लोग नहीं चाहते कि हम लोग तुम्हारा भी किडनैप करें तो आखरी बार कह रहे, यहां से चले जाओ वरना .....🤨 नेहा- 😡वरना क्या करोगे ?रुको तुम लोग ऐसे नहीं मानोगे ना अभी बताता हूं क्या कह कर  सकते हैं,

(वह आदमी चाकू को नेहा की तरफ घूमता है और उसे पर वार करने की कोशिश करता है पर नेहा ने तुरंत ही उसके हाथ को पकड़ लिया और उस आदमी के हाथ को पीछे की तरफ मरोडा़ और उसे एक लात मारी वह आदमी सीधा जाकर जमीन पर गिर गया।उस आदमी के जमीन पर गिरते ही उसका दूसरा आदमी आता है और नेहा को मारने की कोशिश करता है इस बार नेहा ने उस आदमी के नाक पर एक मुक्का मार और वह आदमी अपने नाक को पड़कर जमीन पर गिर गया ।

रेशमा- अरे नेहा तू ही मारती जाएगी कि मुझे भी मौका देगी रुक मैं अभी कोई मोटा सा डंडा ढूंढ कर लाती हूं ।

(रेशमा इधर-उधर ढूंढकर देखती है तो उसे एक मोटा दंडा मिलता है, रेशमा तुरंत डंडे को उठाती है और उन गिरे हुए आदमियों को डंडे से मारने लगती है।)

तुम लोगों ने यह हमारे साथ अच्छा नहीं किया हमने  तुम्हें हल्का  लेने की गलती की है अब देखो हम तुम्हारे साथ क्या करते हैं ।

(दोनों आदमी दर्द से करहाते हुए उठते हैं और चिल्लाने लगते हैं अरे रमेश सुरेश जगदेव जल्दी यहां पर आ जाओ, उसके चिल्लाते ही वहां पर चार आदमी और आ जाते हैं रेशमा यहां देखकर डर जाती है और डंडा छुपाने लगती है।)यार नेहा हमने तो खामा खा पंगा ले लिया यह तो और आ गए आज तो गए काम से,

नेहा- तू चिंता क्यों कर रही है देखना अभी इन लोगों को ऐसा सबक सिखाऊंगी ना कि आज के बाद किसी को भी किडनैप करने की हिम्मत नहीं करेंगे।

यार  तुझे तो फाइटिंग आती है पर मेरा क्या मुझे तो बिल्कुल फाइटिंग नहीं आती मैं तो अब तक डंडे से लड़ रही थी अगर इन लोगों ने  मुझे पकड़ कर मारा तो मैं क्या करूंगी।

तू चिंता मत कर तुम्हें छूने से पहले ही इन लोगों को इतना मारूंगी कि यह लोग खुद की शक्ल देखकर भी डरने लगेंगे।

ए लड़की अभी भी कह रहे है यहां से चले जाओ वरना तुम लोगों का वह हालत करेंगे की किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे।

हां भाई सच कह रहे हो इतनी सुंदर-सुंदर लड़कियों को आखिर छोड़ेगा कौन कहो तो अभी इन्हें गोदाम में ले जाएं ।

नेहा- अरे वो मोटा भैंस पहले पकड़ कर तो दिखा बाद में हमें वहां गोदाम पर ले जाना एक पंचिंग बैग को मारने में जितना मजा नहीं आएगा ना उतना तुझे मारने में आएगा ,आज तो एक हफ्ते की एक्सरसाइज यहीं पर करूंगी और तुम लोगों का वह हालत करुंगी कि किसी को परेशान करने के बारे में सोचोगे तक नहीं।

अच्छा! क्या कर लेगी तू?

(यह कहकर एक आदमी आता है और नेहा पर अटैक करने की कोशिश करता है पर नेहा उसे ऐसे   पंच मारती है की सीधा जाकर जमीन पर गिरता है फिर दूसरे आदमी को अपने दाएं पैर से मारती है और बाएं आदमी को बाये पैर से कीक करती है, फिर चौथे आदमी के पास जाती है और उसे  दो- चार   लाख घुसे देती है। वहीं रेशमा अपने डंडे को लेती है और उन गिरे हुए आदमियों को डंडे से मार करती है, यहां पर नेहा और  गुंडो की इतनी जोरदार भयानक फाइट होती है की ,कि सारे गुंडे धूल चाटते फिरते हैं और वहीं पर रेशमा अभी डंडे से उन लोगों को धोबी पछाड़ धुलाई कर रही थी ऐसा लग रह धोबी घाट पर कपड़े धो रही हो , पटक- पटक के ।)

ए लड़की तुम  जानती नहीं हो कि हम लोग कौन हैं हम लोग केडी बॉस के आदमी है पता है वह कौन है वह माफिया है जब उन्हें पता चला कि  तुमने उनके गुंडो को मारा  है तो वह लोग तुम्हें छोड़ेंगे नहीं तुम लोग अपनी जान से जाना चाहती हो क्या तुम्हें पता नहीं है माफिया कितने खतरनाक होते हैं ।

(जैसे ही नेहा ने माफिया नाम सुना वह वहीं पर रुक जाती है और कुछ देर के लिए सोचने लगती है )

रेशमा -अब तो तुम लोग गए काम से😏 गलती कर दी बात कर,

नेहा- अच्छा तुम लोग माफिया के आदमी हो तो यह बात पहले बताना चाहिए था ना तुम लोगों को,

(नेहा तुरंत रेशमा के हाथ से डंडा लेती है और उस डंडे को लेकर  उन गुंडो की इतनी जोर से

धुलाई करती है सारे गुंडो को एक-एक करके डंडे से मारती जाती है ।पूरे जोस, पूरे ताकत के साथ उन गुंडो को मारती है ।माफिया हो तुम ,लोग माफिया के आदमी हो इन्हीं माफियाओं कोई की वजह से मैंने अपनी फैमिली खोई है और इसी माफिया की वजह से कोई  आज मां अपने बच्चे को खोने वाली थी। यह लोग ऐसे-कैसे कर सकते है क्या इन्हें दूसरों की फैमिली की कोई चिंता नहीं होती,

(यह कहकर वह अपनी बात बोलने लगती है और उन लोगों को मारने लगती है तभी पीछे से दो आदमी आते हैं और नेहा को पकड़ लेते हैं फिर तीसरा आदमी उठता है और नेहा को मारने लगता है तभी नेहा उस आदमी के दोनों टांग के बीच वाले हिस्से को जोर से लात मारती है ।दो आदमीयो ने नेहा को पकड़ रखा था इसलिए रेशमा आती है और पीछे से एक आदमी को लात मारती है,  नेहा दूसरे आदमी को सामने लाती है और उसके भी दोनों टांगों के बीच वाले हिस्से को जोर से लात मारती है ।रेशमा यह देखी है कि नेहा कैसे मार रही है तो वह भी उस आदमी को कसकर  लात मारती है ।

वह तीनों वहीं दर्द के मारे चिल्लाते रहते हैं और

वहीं पर जमीन पर गिर जाते हैं ।) नेहा- माफिया के आदमी,🤨 माफिया के आदमी

( नेहा जाती है और उन लोगों को और मारने लगती है तभी रेशमा उसे रोकती है )छोड़ना कितना मारेगी चल पुलिस को कॉल करते हैं। नेहा- हां लगा पुलिस को कॉल ,( रेशमा पुलिस को कॉल कर लगती है और उन्हें सब कुछ बताती है और दूसरी ओर नेहा गोदाम में जाकर बहुत सारी रसिया लाती है और एक-एक करके उन गुंडो को बाधने लगती है उनका हाथ मुंह पर  बाधती है और उन्हें वहीं पर छोड़कर उस  बच्चे को पकड़ लेती है और उसे अपने गोद में लेती है और वे बीच साइड की ओर जाने लगते हैं ।)

 क्या तूने पुलिस को कॉल किया?रेशमा- हां कर दिया पुलिस इस समय पर आने वाली होगी ।

(युवी बस नेहा को ही देखे जा रह था और कुछ बोलने के लिए अपने मुंह से आवाज करता है।)अरे नेहा क्या कर रही हैं  यार पहले उस बच्चे का मुंह हाथ तो निकाल ।

 नेहा- वो मैं तो भूल ही गई थी ।

(फिर युवी  को नीचे उतारती है और उसका हाथ खोलती है फिर उसका मुंह खोलती हैं जैसे ही  नेहा ने युवी के मुंह से टेप निकाला युवी तुरंत चिल्लाता है)

ममा ,  ममाँ,😭आप आ गई ममा ,मैंने आपको बहुत मिस किया आप कहां चल गई थी मुझे छोड़कल

(यह कहकर युवी तुरंत ही नेहा को गले लगा लेता है)

"नेहा मुझे तो लगता है कि इस बच्चे के दिमाग पर असर पड़ा है इसलिए वह तुझे ममां बोल रहा है बेचारा छोटा बच्चा।"

(नेहा रेशमा के सर पर टपली मरती है)😦 अरे बुद्धू यह डरा हुआ है इसलिए इसने मुझे मां कह कर गले लगाया अभी छोटा है ना इसलिए इतना डरा है ।

युवी- मैं आपसे बहुत गुस्सा हूं, आप मुझे छोड़कल क्यों चली गई थी आपने एक बाल भी नहीं सोचा कि मेला क्या होगा आपके बिना पता है, मैंने आपको कितना मिस किया मैं आपसे कभी बातें नहीं करूंगा आप बहुत बुली हो आप मुझे छोड़ कल चली गई।😭

नेहा- माफ कर दो बेटा मैं आपको छोड़कर अब कहीं नहीं जाऊंगी वैसे नाम क्या है आपका ? युवी- आप सच में बहुत बुली हो आप मेला नाम भी भूल गई मेला नाम  यूवी  है । आप तो युवी ही कहती थी मुझे पापा ,चाचू ,दादा दादी सब यूंवी कहते हैं मुझे।

अच्छा युवी बेटा आप मुझे बताओ की आपकी मम्मी पापा का नाम क्या है?

आप ही कैसी बातें कल रही हो ममा आप ही तो मेरी ममा हो ना तो आप अपना नाम कैसे भूल गई हो।

यार नेहा मुझे लगता है कि इस बच्चे के दिमाग में कुछ ज्यादा ही असर हुआ है ,क्या सच में इतना ज्यादा डरा हुआ है।

अरे तू थोड़ी देर चुप रहना ,अच्छा यूवी बेटा तुम  बताओ कि तुम्हारा घर कहां है ।वह तो मुझे पता नहीं तो ,

 नेहा- तुम्हारे स्कूल कहां है ,यह तो तुम्हें पता होगा ना । 

युवी- मुझे नहीं पता ।

"नेहा तू  भी ना क्या पूछ रही है ,इतना छोटा बच्चा कैसे अपना एड्रेस बतायेगा?"

नेहा- अरे वह सब तो ठीक है ,लेकिन हम  पता लगाएंगे कैसे की यह कौन है ।

(फिर दोनों कुछ देर सोचने लगते हैं )

नेहा -अरे बुद्धू हम तो भूल ही गए थे बच्चों के पास तो उसकी आईडी कार्ड होगा ना? यूवी तुम्हारा आईडी कार्ड कहां है ।

वह तो गिल गया उसे बुले अंकल ने मुझे इतना जोल से धक्का दिया कि मेरा ID  जमीन पर गिर गया ।

क्या उन्होंने तुम्हें धक्का दिया तुम्हें कहीं चोट तो नहीं आई ,दिखाओ मुझे ,

रेशमा- इसके तो घुटनों में चोट आई है देखो यहां पर,

नेहा- रुको मैं भी बैंडेज लगा देता हूं।

( यह कहकर नेहा अपने बैग से बैंडेज निकालती है और युवी के चोट पर  लगा देती है। युवी नेहा को  कसकर गले लगाता है और उसके गालों पर किस् करने लगता है ,मैं आपको बहुत प्याल करता हूं ममा आप मुझे छोड़कल मत जाया कलो मैं नहीं रह सकता आपके बिना आप क्यों मुझे छोड़ कल चले जाते हो ।)

 नेहा- हां !बेटा युवी ममा आपको छोड़कर कहीं नहीं जाएगी।

(यह कहकर नेहा युवी को अपनी गोद में उठा लेती है और चलने लगती है ,कहां रहता है यह तो हमें पता नहीं यहां तक हमें यह भी पता नहीं है कि इसका स्कूल कहां है ?)

रेशमा- तो चलना इसे हम वही ले चलते हैं जहां पर हम  जा रहे हैं ।अगर इसे ढूंढते हुए कोई आए तो हम बता देंगे और अगर इसके फैमिली तभी ना मिले तो हम इसे पुलिस को दे देंगे यह उनकी फैमिली को जरुर ढूंढ लेगी ।

युवी- आप कहां जा रही हो आंटी ,

रेशमा-  आंटी! 🤨ओ आंटी किसे बोला मैं क्या तुम्हें आंटी लग रही हूं दीदी बोल,

युवी- मुझे नहीं  बोललना मैं आपको आंटी बोलूंगा, आप ममा की फ्रेंड हो ना तो आप मेरी आंटी हुई। ममा बोलो ना कहां जा रहे हो?

नेहा-  हम बीच साइट पर घूमने जा रहे थे यूवी,  आज आंटी का बर्थडे है ना इसलिए।

आज आंटी का बर्थडे है हैप्पी बर्थडे आंटी आप मुझे चॉकलेट दो  ना आज आपका बर्थडे है ना तो आप मुझे चॉकलेट नहीं दोगे  क्या? 

रेशमा-  हाँ! रुको अभी देती हूं ।

(ये कह कर रेशमा अपने बैग से चॉकलेट निकालती है और युवी को दे देती है )थैंक यू आंटी, चॉकलेट देने के लिए,( ये कहकर यूवी रेशमा के गालों पर किस करता है ।)

ममा मैं भी  साइट पर घूमने जाऊंगा आपको पता है इकबाल आप और पापा मुझे भी साइड पर लाए थे हम  लोगों ने कितने मजे किए थे ना और पापा ने मुझे ढेर सारे खिलौने दिए थे आप पापा को बुलाओ ना हम लोग बहुत मजा करेंगे आज भी ।

रेशमा- लो नेहा अब इसे पापा भी चाहिए अब लो इसके लिए पापा ढूंढ, पापा ढूंढो।

नेहा- यार छोटा बच्चा है इसलिए ऐसी बातें कर रहा है तुम भी ना।

(फिर पूरा समय ऐसी बातें करते-करते  बिच साइड पर पहुंच जाते हैं)