Quotes by Arun V Deshpande in Bitesapp read free

Arun V Deshpande

Arun V Deshpande

@arunvdeshpande
(2.3m)

ई-दैनिक- ज्योतिर्मय -०४-०१-२०२६ अंकात प्रकाशित -आले नवं वर्ष आले
*******
सरले वर्ष जुनेरे झाले
नवे वर्ष हे जोशात आले

प्रेरणा देते नवीन वर्ष
नवी उमेद नि नवा हर्ष

संकल्प अधुरे जे राहिले
नव्याने मना ते आठवले

नव्याचे नऊ दिवस जसे
संकल्पांचे हाल होती तसे

नको मनाच्या कलाकलाने
वागावे ठरविल्या प्रमाणे

वेळ गेलेला तो येत नाही
पस्तावून उपयोग नाही

नव्या वर्षात नवा आरंभ
निश्चये करू कार्य प्रारंभ
******
कवी अरुण वि.देशपांडे-पुणे
९८५०१७७३४२

Read More

नमस्कार -साहित्य लीला पंढरी- २८-१२ अंकात प्रकाशित कविता
*******
कविता- माझे काहीच नुरले
-----------
एकटेपणा नकोसा
मनही कंटाळलेले
जो तो दंगला स्वतःत
माझे काहीच नुरले ।।

पाहिले तुजला सखे
मन क्षणात भुलले
केले स्वाधीन तुझ्या
माझे काहीच नुरले ।।

नजरेने पाहिले जग
किती अनोखे वाटले
तुझ्यात विरघळलो
माझे काहीच नुरले ।।

हवा हात सोबतीचा
सखे तूच तोही दिला
जग सारे बदलले
माझे काहीच नुरले ।।
---------------------------------
-अरुण वि.देशपांडे-पुणे
९८५०१७७३४२
-----------------------------------

Read More

रचना- सब भूल गये
------------------------------------------
अजीब बोझ मन पर होता है ,
जब उदासी घेर लेती है ।
बिते हुये दिनो की यादें सुहानी ,
आंखों को नम कर जाती है ।।

अपनो में रहना मन चाहता है ,
अब बात यह है की हर कोई ।
एक दूसरे से दूर रह कर ही ,
अपनापन जताना चाहता है ।।

परिवार का एक होना है जरूरी ,
आसान हो जाती है मुश्किलें ।
लड़ सकते है हम हर लड़ाई ,
दोस्तों मानो है बात बड़ी खरी ।।

लोग बदल गए, दिन बदल गए ,
नई सोच से सब कितने बदल गए ।
साथ देनेवाला संकट मे काम आए ,
बात यह आज सब क्यूं भूल गए ।।
----------------------------------------------
अरुण वि.देशपांडे-पुणे

Read More

Poem by : Arun V.Deshpande
Title: Money is not life
------------------------------
Money is not life
My friend,
Life means happy journey
For those
who have money ...

For someothers
life means
strugglefull journey
Without money...

Money is So sweet honey,
Efforts becomes
.only aim to Earn money
by hook & crook..
******
Poem by-
Arun V.Deshpande
Pune (Maharashtra)
9850177342
---------------------------------

Read More

जिंदगी
------------------------
ना समझो दिल्लगी जिंदगी को जीना
आये दुनिया मे, खुशी से जिंदगी जीना ।

नही है भरोसा इस जिंदगी का
डर हमेशा इंसान के मन मे मौत का ।

है अपनी यह जिंदगी दो सुरो की
एक सूर है जीवन का तो दुसरा मौत का ।

पल पल को कैसे जिये सिखाये जिंदगी
इंसानियत जो जिये वही सही जिंदगी ।

देश के लिये हो निछावर हो जो जिंदगी
मौत भी है नाज जो जिये ऐसी जिंदगी ।।
-------------------------------------------------
कविता- जिंदगी
कवी- अरुण वी. देशपांडे
पुणे ( महाराष्ट्र )
9850177342

Read More

नव उदय पत्रिका, दिसम्बर-2025
अंक मे प्रकाशित रचना
कवी-अरुणदास " अरुण वि.देशपांडे
*****
करें प्रार्थना हम श्रीगुरुवरसे ।।
------------------------------------
श्रीगुरुचरण मे जाए हम शरण
करें प्रार्थना हम श्रीगुरूवर से ।।

हो नित्य सेवा मन से हम से ।
अंध:कारसे भरा हुवा मन भितर ।
प्रकाशमय करें गुरूवर आप इसे ।
करें प्रार्थना हम श्रीगुरूवर से ।। 1।।

दिव्य अमृतवाणी कानो पर पडे ।
गुरुवाणी सुने यही इच्छा हो इसे ।
श्रीगुरुचरण मे जाए शरण हम ।
करें प्रार्थना हम श्रीगुरुवर से ।। 2।।

मलीन मन हमेशा निर्मल रहे ।
उजालेसे मनअंतर चमकते रहे ।
सेवाभाव,भक्तिभावसे भरे इसे ।
करें प्रार्थना हम श्रीगुरुवर से ।। 3 ।।

श्रीगुरुचरण मे जाए शरण हम ।
करें प्रार्थना हम श्रीगुरुवर से
कवी अरुणदास प्रकट करें
यह भावना श्रद्धाभाव मन से ।। 4 ।।
-------------------------------------------------
करें प्रार्थना हम श्रीगुरुवरसे ।।
कवी अरुणदास" अरुण वि.देशपांडे
पुणे.(महाराष्ट्र)
9850177342
--------------------------------------------------

Read More

नमस्कार-नवी कविता अभिप्रायसाठी-
दै.नवराष्ट्र -नागपूर- दि.२२-१२-२०२५
अंकात प्रकाशित
****
कवी अरुण वि.देशपांडे
चंद्र
****
वाट्यास आली काळी रात्र विरहाची
कोमेजे मुखचंद्र ,चांदणी दूर त्याची ।।

चंद्र प्रतिबिंब दिसे जळात साजरे
झोंबती एकट्यास शीतल ते वारे ।।

बिलगलेल्या जोड्या दिसे काठावरी
आठवण होता तिची कळ उठे अंतरी ।।

करिती जोडपी साजरी ही कोजागरी
त्याच्यासाठी मात्र एकांतरात्र अंधारी ।।

असतो म्हणे चंद्र प्रेमाचा साक्षीदार
का आले वाट्या क्षण विरह टोकदार ।।

बा चंद्रा, तू मित्र आहेस न त्याचा
संपवून टाक तूच वनवास त्याचा ।।
********************************
कवी अरुण वि.देशपांडे-पुणे
९८५०१७७३४२
********************************

Read More

कविता- माझा छंदआनंद
----------------------- ----------
माझा छंद आनंद
करावे नित्य लेखन
द्यावा आनंद सकलांना
हा माझा छंद आनंद

लिहावी कविता
आपल्या माणसावर
करावे दुःख त्याचे हलके
हसवावे त्यास थोडे
हा माझा आनंद..

असावीत भवताली
जिगरी दोस्त मंडळी
बोलावे, हसावे खूप
द्यावी -घ्यावी हातावर टाळी
हा छंद -हा आनंद...
--------------------------------------------
कविता- छंद -आनंद
-अरुण वि.देशपांडे-पुणे.
9850177342
----------------------------------------------

Read More

४- कवी अरुणदास" अरुण वि.देशपांडे
समर्था तुमच्या दरबारी
---------------------------------
मानाने जगणे झाले हो कठीण
हा जीव अमुचा घाबरा झाला
घेऊनी गाऱ्हाणे समर्था आजला
भक्त तुमच्या दरबारी हो आला ।।

व्यवहारी घाली टोप्या लबाडीने
ठकसेनांना आवर तुम्ही घाला
घेऊनी गाऱ्हाणे समर्था आजला
भक्त तुमच्या दरबारी हो आला ।।

सद्गुरु आधार आम्हा मिळाला
विस्वास् आमच्या मनात जागला
कृपा असुद्या निरंतर हे समर्था
भक्त तुमच्या दरबारी हो आला ।।

सद्गुरु समर्था तुम्हीच आहा
भक्तांचे रक्षक कल्याण करविते
घेउनी गाऱ्हाणे समर्था आजला
कवी अरुणदास दरबारी आला ।।
-------------------------------------------------
कवी अरुण दास" अरुण वि.देशपांडे
पाटील नगर -बावधन (बु)-पुणे-
९८५०१७७३४२
-----------------------

Read More

जिंदगी मे बदलाव
------------------------------------
जिंदगी खुबसुरत और
बडी लगने लगेगी जब ।
मै, मेरा, मुझे, मेरे लिए,
इन को जगह नही होगी।

होगा यहा सब ,अपना,
सबका, हर एक के लिए..।
दृष्टिकोन को तुम बदलो,
छोटीसी ज़िंदगी, छोटीसी दुनिया,
बडी बडी खुशियों भरी होगी....।

नजर मे बदलाव, सोच मे बदलाव
लाने से प्रतिमा निखर जाती है ।
---------------------------------------------
स्वलिखित रचना
कवी अरुण वि.देशपांडे-पुणे

Read More