रीकैप
पिछले चैप्टर में हम ने यह पढ़ की किस तरह से आरोही खुश हो कर डांस करती है ।दूसरी तरफ शेखर कपाड़िया अर्णव कपाड़िया की फैमिली से नफरत करते है ।उनकी खुशियों को चिन्ना चाहता है। तीसरी तरफ शिवाय पालकी को मानता है।
अरनव जी ,खुशी जी अपने घर में अपने बच्चों को पहले की तरह हंसते खेलते देखकर बहुत खुश हो जाते हैं इशिता जी अपने मन में ही अपने बच्चों के और परिवार का भलाई लेती है।
अब आगे
सब लोग अपने-अपने कमरे में तैयार हो रहे हैं क्योंकि शाम को ने टाइम से पार्टी हॉल में भी जाना है।।
वनराज और रुचिता के कमरे में
वनराज अपने हाथों में घड़ी पहनते हुए बोला जल्दी से तैयार हो जाओ कितना टाइम लगा रही हो तुम वहां हमें जल्दी पहुंचना है मुझे वहां की तैयारी भी देखनी है जल्दी से तैयार हो जाओ।
वनराज की बात सुनकर रुचिता क्लोजेट रूम से बोली साड़ी पहनने में टाइम तो लगेगा ना आपको इतनी जल्दी हो रहा है तो आप जाइए मैं बाद में आऊंगी सबके साथ।
रुचिता जी की बात पर वनराज बोला नहीं तुम मेरे साथ चलोगे या कितने दिन बाद हम लोगों को टाइम मिलेगा एक साथ बिताने का और तुम मेरे साथ ना आकर घर वालों के साथ आ ओगी कि यार तुम कितनी अनरोमांटिक बीवी हो।
वनराज जी की बात सुनकर रुचिता की साड़ी पहनकर बाहर आती है और बोली मैं और अनरोमांटिक बीवी हूं ,तो आप क्या हो? आपके पास ही टाइम नहीं होता है ।हमारे लिए जब देखो तब काम काम कम बोलते हो और आप मुझे अनरोमांटिक बोल रहे हो रुचिता जी वनराज जी को बिना देखे ही की बहस करने लगती है। पर इस बात से अनजान की वनराज जी उन की बातें सुन ही नहीं रहें थे ।वह तो बस उन्हें निहारने में ही मसरूफ थे।
जब रुचिता जी यह देखती है कि वनराज जी का कोई जवाब नहीं आ रहा है तो वह वनराज जी की तरफ देखती है तो शर्मा जाती है।
क्योंकि इस वक्त वनराज जी की आंखों में उनके लिए प्यार साफ देखा जा सकता है
रुचिता जी को की शर्माते देख वनराज्य बोले रुचिता अभी भी तुम ऐसे शर्मा रही हो जैसे कि हमारी पहली रात हो हमारी शादी को तो 11 साल हो चुके हैं।
वनराज जी के बातें सुनकर रुचिता जी अपने पाल के नीचे झुका लेती है इस वक्त उनके कान और गाल दोनों चेरी की तरह लाल हो चुके थे।
वनराज धीरे से आकर रुचिता के कमर में अपने हाथ डालकर से अपनी और खींचते हुए उनके बालों की लाटों को उन के कान के पीछे करते हुए बोले तुम आज भी इतनी सुंदर लग रही हो जितनी पहली बार देखा था। तुम में ऐसे देख कर मन करता है कि तुम्हें दुनिया से छुपा कर अपने जेब में रख लो पर मैं ऐसा कर नहीं सकता आईटी'एस वेरी साद ना।
वनराज जी की बातें सुनकर रुचिता जी उनके सीने पर मरते हुए बोली कितने बेशर्म हो गए हो आप इस बातें कोई करता है क्या।
वनराज बोले अगर मैं बेशर्म नहीं होता ना तो सच बता रहा हूं कौरव को आने के लिए और टाइम लग जाता।
बस इतना ही सुना था कि रुचिता जी उनके होठों पर अपने हाथ रखकर बोल प्लीज अपनी बेशर्मी वाली बातें बंद कीजिए।
वनराज बोले अगर तुम चाहती हो कि मैं चुप हो जाओ तो अपनी इन लबों को मेरे लबों से लगा तभी मैं चुप रहूंगा।
रुचिता जी ने ना मै सर हिला दिया।
वनराज ने बिना टाइम वेस्ट किया रुचिता के सॉफ्ट हॉट पर अपने हॉट रख दिए!
वह धीरे-धीरे उन्हें सॉफ्ट कीस कर ही रहे थे ,कि तभी उनका कॉल भजता है, वह पहले तो कॉल को इग्नोर करते हैं पर कॉल बार-बार बजाते देखकर रुचिता जी उन्हें खुद से दूर करते हुए बोले इंपॉर्टेंट होगा उठा लीजिए।
रुचिता जी की बात सुनकर वनराज गुस्से से अपने फोन को देखा है और उठना है चीडते हुए बोला हेलो।
दूसरी तरफ से एक आदमी बोला पार्टी हॉल मैं सारा डेकोरेशन खत्म हो चुका है और डिनर भी तैयार हो चुका है बस एक बार आप आकर चेक कर लेते तो अच्छा होता।
वनराज बोला ठीक है आता हूं बोलकर कॉल कट कर देता है।
रुचिता वनराज जी का ठैई ठीक करते हुए बोली चलिए जाइए मैं सबके साथ आती हूं।
वनराज ने अब तक रुचिता जी का कमर नहीं छोड़ा था और उनके कमर पर अपनी पकड़ और मजबूत करते हुए बोले रात में हम अपना पूरा रोमांस कंप्लीट करेंगे इतना बोलकर वह रुचिता जी के माथे पर किस करके वहां से चले जाते हैं।
अर्णव जी और खुशी जी का कमरा
अरनव और खुशी दोनों एक दूसरे के साथ लड़ते हुए ही तैयार हो रहे थे क्योंकि दोनों को तैयार होने के लिए आईना चाहिए था पर ऐन के सामने खड़े होने के लिए दोनों बच्चों की तरह लड़ रहे थे इन्हें देखकर कोई भी नहीं बोल सकता है कि यह 79 and 74 की age hai . और उनकी शादी को 56 ईयर हो गई है।
जैसे तैसे कर कर दोनों लड़ते- झगड़ते कर तैयार हो जाते हैं इस वक्त अर्णव जी ने काले रंग का कुर्ता सफेद रंग का पजामा पहना हुआ है कुर्ते पर एक डायमंड की ब्रोच है।
खुशी जी ने कल और सफेद रंग का सूट सलवार पहन है जिस पर उन्होंने पर्ल्स की ज्वेलरी पहनी है बालों का जोड़ा बनाया है और मांग में सिंदूर लगाया है।
खुशी जी को इस तरह देखकर अर्णव जी बोले आई लव यू , कोई आपको देखकर यह नहीं बोल सकता की आपकी उम्र 74 की है अब अभी भी 30 की लग रही हो।
खुशी जी शर्मा जाती है।
शिवाय के कमरे में शिवाय तीनों बच्चों को तैयार कर रहा था और साथ में खुद भी तैयार हो रहा था बच्चे जल्दी से तैयार हो ही नहीं रहे थे जैसे तैसे कर कर शिवाय सबको तैयार किया है।
रमन जी और इशिता जी के कमरे में।
इशिता जी ने इस वक्त काले रंग का साड़ी पहना था उसे पर उन्होंने सफेद रंग का ब्लाउज पहना था जो फुल स्लीव्स का है।
ज्वेलरी में उन्होंने सफेद काले पल्स पहने हुए।
इस वक्त वह रमन जी को तैयार कर रही थी क्योंकि रमन जी अभी भी व्हीलचेयर पर ही है जिसकी वजह से उन्हें तैयार होने में इशिता जी की मदद चाहिए थी।
यह इस घर के साइलेंट कपल है जिम जिन्हें इन्हें प्यार का एहसास करने में शब्द के नहीं खामोशी की जरूरत होती है।
फोन में देखते हुए पालकी चलते हुए सीडीओ से आ ही रही थी कि सामने एक शख्स से टकरा जाती है वह गिरने को होती ही है कि वह शख्स उसे से पकड़ लेता है। इस समय पालकी ने अपनी दोनों आंखें बंद कर रखी थी क्योंकि वह बहुत डर चुकी थी जब उसे एहसास होता है की वह नहीं गिरी है तो धीरे से अपनी आंखें खोलती है तो वह सामने देखती तो देखते रह जाती है उसके सामने दो जोड़ी गहरी काली आंखें दिखाई दे रही है।
वह शख्स के आंखों में डूब जाती है।
वह सामने खड़ा इंसान कोई और नहीं प्रणय है प्रणय भी पालकी की खूबसूरती को उसकी मासूमियत में खो जाता है। इस वक्त वह दोनों एक दूसरे में खो हुए थे कि किसी और चीज का फर्क नहीं पड़ता है (बैकग्राउंड सोंग एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा)
इस वक्त दोनों का दिल जोर-जोर से धड़क रहा था तभी किसी की आवाज से वह दोनों अपने होश में आ जाते हैं और एक दूसरे से दूर हो जाते हैं।
पलकी की अपनी नजरो को झुकते हुए बोली आई एम सो सॉरी मैं देखकर नहीं चली ,वह मेरा पूरा ध्यान फोन पर थाऔर थैंक यू मुझे गिरने से बचाने के लिए।
प्रणय बोल आईटी'एस ओके मैं भी देखकर नहीं चला,
प्रणय इस बात पर पालकी मुस्कुरा देती है।
इस वक्त प्रणय बहुत ही ज्यादा हैंडसम लग रहा है प्रणय ने व्हाइट शर्ट ब्लैक जींस पहने हुए हैं अपने बाजुओं को फोल्ड कर रखा है पैरों में ब्लैक शूज हाथ में वॉच है एक फिंगर पर प्लेन सिल्वर रिंग है।
पालकी में व्हाइट शर्ट विद ब्लैक लोंग स्कर्ट पहना हुआ है गले में ब्लैक पर्ल की ज्वेलरी पहनी हुई है हाथों में एक खड़ा और दूसरे हाथ में वॉच पहना हुआ है।
पैरों में 2 इंच की सैंडल बाल खुला छोड़े हुए। इस वक्त पालकी भी डिज्नी की बार्बी डॉल की तरह दिखाई दे रही थी।
तभी इशिता जी रमन जी को व्हीलचेयर पर हाल में लेकर आती है उनके पीछे-पीछे ही रुचिता जी अपनी साड़ी को संभालते हुए आती है।
अरनव जी और खुशी जी भी है आते हैं।
सीडीओ पर से शिवाय तीनों बच्चों के साथ आता है।
सभी लोग एक दूसरे को देखते हैं तो देखते ही रह जाते हैं क्योंकि सभी एक से ज्यादा एक सुंदर दिखाई दे रहे हैं।
खुशी जी एक सरवन को बुलाती है और बोली मेरे सारे बच्चों की नजर उतारो मैं नहीं चाहती कि किसी की भी नजर लगे इतना बोलकर चुप हो जाती है सर्वेंट भी सबकी नजर उतरती है ।
जब प्रणय यह देखा है कि सर्वेंट उसकी भी नजर उतारने आ रही तो वह बोलता है कि आप क्या कर रही है आप मेरी सोच आ रही है, खुशी बोली अरे मैं नहीं चाहती कि तुम सब में से किसी को नजर लगे मैं नहीं चाहती मेरे बच्चों पर बुरी बला आए।
पर दादी में प्रणय कुछ बोल ही रहा था की खुशी की उसे चुप करते हुए बोले चुपचाप कहां खड़े हो जाओ और सर्वेंट को अपना काम करने दो प्रणय चुप होकर ठहरता है।
फंक्शन हॉल में वनराज फंक्शन हॉल को देखा है तो देखता रहता है क्योंकि वह बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है ।
वन फंक्शन हॉल ब्लैक एंड व्हाइट थीम से डेकोरेट किया गया है इसलिए सभी ने भी ब्लैक एंड व्हाइट कांबिनेशन के ही कपड़े पहने हुए हैं।
वनराज फूड काउंटर पर जाकर वहां खाना चेक करता है तो सारा खाना सही से बना हुआ है सबमिट टेस्ट अच्छा है आ रहा है। यह फंक्शन हॉल शहर का बड़ा फंक्शन वाले जिसमें आराम से 500 लोग आ सकते हैं।
फंक्शन हॉल में मीडिया के लिए भी अलग सा स्टेज तैयार किया गया है। पार्टी के लिए सिंगर डांसर को बुलाया गया है बच्चों के लिए अलग एरिया बनाया गया जहां तरह-तरह के खेल खेल सकते हैं और साथ में कार्टून कैरेक्टर कॉस्टयूम वाले लोगों को बुलाया है जो बच्चों को इंटरटेन्मेंट कर सके बच्चों के लिए अलग सा खाना बनाया गया है।
वनराज में चारों तरफ ठीक से देखा और उसे बोला सारी तैयारियां अच्छे से हो गई है बस अब घर वालों के आने का देर है।
कपाड़िया मेंशन से सभी लोग कार में बैठकर पार्टी हॉल की तरफ निकल गए।
क्या होगा पार्टी में
क्या तरुण आएगा पार्टी में
क्या असर होग आरोही और तरुण के शादी का अनाउंसमेंट का शिवाय पर।
जानने के लिए पड़ी है अगला चैप्टर।
यार प्लीज कमेंट और रिव्यू कर दो।
इसे मुझे समझ में आएगा की कहानी को खत्म करो या इसको कंटिन्यू करू या कहानी में कोई चेंज करूं बता दो यार।
कमेंट करने के लिए ना बस 2 मिनट लगते हैं।