Bandhan - 48 in Hindi Fiction Stories by Maya Hanchate books and stories PDF | बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 48

Featured Books
Categories
Share

बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 48

एपिसोड 48


उसके बाद वह वनराज से बोली भाई ज्यादा कुछ नहीं हुआ डर के मारे बेहोश हो गई है कल तक होश आ जाएगा। 
इतना बोलकर वह वहां से चली जाती है। 
बाकी सब तो पहले से ही चले गए थे। 
शिवाय के रूम में शिवाय दोनों बच्चों को सुलाने के लिए ला रहा था क्योंकि बहुत देर हो चुकी थी सोने के लिए, पर बच्चों की आंखों में नींद ही नहीं होती है, तो शिवाय उन्हें कहानी सुनाने लगता है। 
तभी संवि बीच में ही शिवाय को रोकते हुए शिवाय से पूछती है... Dad सबके पास mama है ,पर हमारे पास क्यों नहीं है ?
संवि के ऐसे अचानक सवाल पूछने से शिवाय को समझ नहीं आता कि वह जवाब क्या दे इसलिए वह संवि को अच्छी तरह से अपनी बाहों में लेकर पूछता है" क्यों बच्चा क्या हुआ आज आपने यह सवाल क्यों पूछा आपने तो कभी भी यह सवाल नहीं पूछा ऐसा क्या हुआ,,। 
आर्य मासूमियत से जवाब देता है, क्योंकि यह सवाल मैंने दी से पूछा था। बोलिए ना dad हमारे पास हमारे मामा क्यों नहीं है सबके पास उनकी मां है बड़े पापा के पास बड़ी दादी है बड़े दादू के पास बिग ग्रैनी है, बिग ब्रो के साथ बड़ी मां है। फिर हमारे पास हमारे मामा क्यों नहीं है?
 
शिवाय अपने दोनों बच्चों को एक-एक करके देखता है जिनके आंखों में साफ-साफ जवाब जानने की लालसा दिखाई दे रही थी ।पर उसके दिल में तो इस सवाल को सुनकर तूफान सा उठा गया था।। 
उसके दिल और दिमाग में एक अलग से जंग छिड़ चुकी थी उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह अपने बच्चों को कैसे जवाब दे क्या जवाब दे पर वह जानता था क्या कर बच्चों को सही से जवाब नहीं मिला तो वह और ज्यादा उतावले होंगे जवाब पाने के लिए जिसकी वजह से वह कुछ सोचते हुए बोलता है।
बेबी मैं ,आप दोनों को ना एक स्टोरी सुनाऊंगा ओके उसके बाद आपके सवाल का जवाब दूंगा इतना बोलकर वह स्टोरी सुनने लगता है। 

एक लड़का था जो हमेशा कम बोलना पसंद करता था उसके ज्यादा दोस्त नहीं थे ना ही वह खुद किसी से ज्यादा दोस्ती करता था लेकिन जब वह एक एंजेल को देखा है। तो उसे उस एंजेल से प्यार होता है।
वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत एंजेल थी, जो हमेशा सबकी मदद करती थी, हंसती मुस्कुराती थी और अपनी मस्ती में मगन रहती थी। 
एक दिन वह लड़का और एंजेल की दोस्ती होती है जहां पर वह लड़का एंजेल से दोस्ती कर कर बहुत खुश था। 
धीरे-धीरे कर कर एंजेल और लड़के की दोस्ती बेस्ट फ्रेंड में बदलता है । एंजल के लिए तो लड़का सिर्फ दोस्त था पर लड़के के लिए तो एंजेल उसकी वर्ल्ड बन गई थी। 
लेकिन अचानक एक दिन उसे लड़के को पता चला था कि उसे एंजल के पास एक प्रिंस है जो उसे एंजेल से बहुत ही ज्यादा प्यार करता है और एंजेल भी उसे प्रिंस से बहुत प्यार करती है। 
जिसे सुनकर वह लड़का टूट जाता है और भगवान से शिकायत करने लगता है। लेकिन एक दिन अचानक वह लड़का कुछ ठनता है। 
एंजल के पास जाकर एंजेल से उसके टू लिटिल क्यूट रैबिट्स को चुरा लेता है ।क्योंकि उसे लड़के को लगता था कि अगर वह उन रैबिट्स को चुरा लेगा तो वह एंजेल उसके पास आ जाएगी। 
लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि उसे लड़के को वह दो क्यूट लिटिल रैबिट से इतना प्यार हो गया कि वह वापस रैबिट्स को एंजेल को नहीं देना चाहता था इसलिए वह उन रैबिट को चुरा कर एंजेल से दूर चला गया। 
लेकिन अब उसे लड़के को हमेशा यह डर सताता रहता है कि अगर एंजेल को पता चला कि उसके रैबिट उस लड़के ने चुराया था जिसे उसने अपना बेस्ट फ्रेंड बोला था तो वह क्या करेगी। क्या 
 एंजेल उसे लड़के से नफरत करेगी या उससे उसके रैबिट छीन लेगी।
अगर रैबिटस को उनकी एंजेल मिल गई तो क्या वह उसे लड़के को छोड़ देंगे या उसे लड़के को पसंद नहीं करेंगे।
शिवाय की स्टोरी सुनकर आर्य शिवाय से बोलता है पर, dad चोरी करना तो अच्छी बात नहीं होती है। है ना dad , फिर उस लड़के ने चोरी क्यों की ?
तो संवि आर्य को टपली मारते हुए बोलती है "बुद्धू अभी dada ने बताया था ना की उसे लड़के को एंजेल चाहिए थी, जिसकी वजह से वह लड़का ने रैबिट्स को चुरा लिया था ।।

ऐसे ही आर्य और संवि एक दूसरे से कहानी को लेकर बातें कर रहे थे। 
लेकिन आर्य को याद आता है, कि उसके dad ने यह कहानी क्यों सुनाई थी। जिसकी वजह से वह शिवाय से पूछता है "अब बोलो Dad हमारे पास हमारी मॉम क्यों नहीं है आपने कहा था कि आप कहानी बताने के बाद बताओगे,,

अब शिवाय को समझ नहीं आ रहा था कि वह जवाब क्या दे क्योंकि वह कहानी इसलिए तो सुना रहा था कि उन दोनों का ध्यान बढ़ जाए पर उसके बच्चे जिस बात पर आ जाए उसे बात पर आड़े रहते थे।
संवि शिवाय के चेहरे को ध्यान से देखती है उसके चेहरे पर परेशानी देखकर वह आर्य से बोली" हम दादा से इसका जवाब बाद में लेंगे तुम चलो सो जाओ बहुत रात हो गई है,,( वह ऐसे बोल रही थी जैसे स्क्रिप्ट टीचर बोलती है। संवि 5 साल की बच्ची थी पर उसे शिवाय के हर भाव को अच्छे से समझ जाती थी पता नहीं पर कैसे समझ जाती थी।)
थोड़ी देर बाद आर्य को नींद आ जाती है और वह सो भी जाता है लेकिन संवि को नींद नहीं आ रही थी तो वह शिवाय के ऊपर लेट कर, सोने की कोशिश कर रही थी, पर उसे नींद ही नहीं आ रही थी। शिवाय को समझ आ रहा था कि उसकी बेटी के दिमाग में कुछ ना कुछ बात चल रही है जब तक उसे बात का उसे जवाब नहीं मिलता वह ऐसे ही रेस्टलेस रहेगी।।
शिवाय संवि की पीट को सैलाते हुए पूछता है, बच्चा क्या हुआ अब सो क्यों नहीं रही हो अगर आपको कुछ सवाल पूछना है तो पूछो dad है, ना जवाब दे देंगे।
संवि शिवाय की तरफ देखते हुए अपने छोटी-छोटी आंखों को टिमटिमाते हुए पूछती है दादा अब जो स्टोरी सुना रहे थे उसमें जो लड़का था वह आप थे ना? और जो रैबिटस थे वह मैं और भाई थे ना?
शिवाय संवि की सवाल सुनकर परेशान हो जाता है क्योंकि उसे नहीं लगा था कि उसकी बेटी इतनी जल्दी उसकी बातों को पकड़ लेगी।( High IQ वाले बच्चों का पेरेंट्स होना भी सर दर्द होता है)
संवि शिवाय को कुछ सोचते देखकर उसे हिलाते हुए पूछता है बोलो ना dada ।।
जिस पर शिवाय बस अपनी पलकों झपक देता है।
और उल्टा संवि से सवाल करता है," अगर एक दिन आपको ,आपकी मामा मिल जाए तो आप पापा को छोड़ नहीं दोगे ना? ओर ना ही dad को हेट करोगे, ना ?
जिस पर संवि शिवाय के गले लगते हुए बोली No डाड सानू और आर्य अपने dad को कभी नही चोड़ेंगे, नही आप से hate करेंगे !
तो रही बात मॉम की तो हमें, हमें सिर्फ हमारे डाड चाहिए।
संवि के बात सुनकर शिवाय के दिल में कहीं ना कहीं एक सुकून मिलता है पर उसे इस बात की गिल्ट हमेशा रहेगी की उसने अपनी एंजल के साथ जो किया था वह गलत था,गलत नहीं गुना था।
कुछ देर बाद संवि भी नींद की आगोश में चली जाती है। शिवाय दोनों बच्चों को अच्छे से कंबल लपेटा है और उनके आजू-बाजू पिलोज को रखकर छत पर चला जाता है। 
पर छत पर खड़े होकर चांद को निहारने लगता है तभी उसके पीछे कोई आकर खड़ा हो जाता है कब तक आखिर कब तक शिवाय तुम सब से यह बात छुपाओगे एक न एक दिन सबको पता चलेगा कि आरोही तुम्हारी बच्चों की बायोलॉजिकल मदर है और तुमने आरोही के साथ कितना गलत किया है।
आज तो तुमने बच्चों को अपनी बातों में फुला लिया पर कल को क्या होगा तुम जानते हो?

आखिर कौन आया था छत पर,
 आखिर शिवाय ने ऐसा क्या किया आरोही के साथ।
आपको इस कहानी में सबसे ज्यादा क्या पसंद आता है और क्यों प्लीज कमेंट में बताना।


जाने के लिए पढ़िए चैप्टर।
थैंक यू चैप्टर पढ़ने के लिए और बताइए कि आपको आज का एपिसोड कैसा लगा? 
रिव्यू योर कमेंट करना ना भूले।