Last Murder - 2 in Hindi Crime Stories by Jaidev chawariya books and stories PDF | लास्ट मर्डर - भाग 2

Featured Books
  • پاپا کی سیٹی

    پاپا کی سیٹییہ کہانی میں نے اُس لمحے شروع کی تھی،جب ایک ورکش...

  • Khak O Khwab

    خاک و خواب"(خواب جو خاک میں ملے، اور خاک سے جنم لینے والی نئ...

  • پھٹے کپڑے

    زندگی بس یہی ہے۔   جینا تو یہی ہے، یہ نصیحت بھی لکھی ہے...

  • رنگین

    سفر کا مزہ سفر سے لطف اندوز ہوتے رہیں۔ اپنے دل کے مواد سے لط...

  • ادھورے رشتے، مکمل سچ

      .ادھورے رشتے، مکمل سچ اوصاف، ایک متمول بزنس مین ارمان کا ا...

Categories
Share

लास्ट मर्डर - भाग 2

राधा बार - बार फोन देख रही थी उसका मन बड़ा विचलित हो रहा था ।
करीब एक घंटे के बाद राहुल अस्पताल पहुंचा उसे राधा दिखाई दी ।
राधा का रंग ऐसा था जैसे दूध का होता है, बाल लंबे व छोटी छोटी आंखे , मुस्कान ऐसी जो भी उसे, देखे उसका दीवाना हो जाए ... इस समय राधा की आंखे सूजी हुई थी उसका चेहरा देखकर साफ लग रहा था की जैसे बेचारी बहुत रोई हो ।
राधा भाग कर राहुल के गले लगकर रोने लगी।  
राहुल प्यार से राधा के बाल सहलाते हुए बोला, कुछ नहीं होगा मम्मी को अब में आ गया हूं ।          
तभी वहां एक डॉक्टर आया है वह राधा से बोला कि अब डरने की कोई बात नहीं है । आपकी मां को थोड़ी बहुत  हाथ में छोट लगी थी,  जिसपर अब हमने मरहम पट्टी कर दी और तुम्हारी मम्मी बता रही है। की थोडा सा कंधे में दर्द हो रहा है   मैने दवाई दे दी है और एक ट्यूब दे रहा हूं जिसे आप अपनी मम्मी के कंधे पर लगाना, कंधे का दर्द दो – तीन दिन में चला जायेगा । थोड़ी देर में आप अपनी मां को घर ले जा सकते हो । 
उसके कुछ देर बाद राहुल अपने मां को अपने घर ले आता है ।      

////////////////////////

राहुल जैसे ही अपने घर पोछा तो उसे अपना छोटा भाई साजन नजर आया । जो अभी कॉलेज में पढ़ रहा है देखने में ऐसा लगता है, जैसे कि मानो रोज जिम जाता हो ।
"भैया ! मां को क्या हो गया ? " अपनी मम्मी के हाथ में पट्टी बांधे देख, साजन की बैचेनी व उत्सुकता बढ़ गई ।"

" बस छोटा सा एक्सीडेंट हो गया, मुझे तुम्हारी भाभी ने तुम्हे फोन मिलाया था पर तुम्हारा फोन बंद बता रहा था।
"भाई वो सुबह फोन चार्ज करना भूल गया, जिसके कारण मेरा फोन बंद हो गया ।"
"राधा ने मुझे फोन किया।" में अस्पताल गया तो डॉक्टर ने मम्मी की मरहम पट्टी कर दी थी उसके बाद हम घर आ गए।"
राहुल अपने सिर पर हाथ फेरते हुए बोला, राधा तुम चाय बना के लाओ मेरे सर में बहुत दर्द हो रहा है ।
फिर राधा रसोई में चाय बनाने के लिए चली गई।
तभी अचानक दरवाजे की बेल बजती है ।
साजन दरवाजा खोलने जाता है, दरवाजे पर उसे एक इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल व एक हेड कांस्टेबल नजर आते हैं । 
"दरवाजे पर साजन को खड़े देखकर, राहुल भी दरवाजे के पास आ जाता है ।
दरवाजे पर खड़े इंस्पेक्टर का जिसका नाम श्रीकांत वर्मा जो एक तीन स्टार वाला एक ईमानदार इंस्पेक्टर है और श्रीकांत के साथ साए की तरह साथ रहने वाला हेड कांस्टेबल राम सिंह जो श्रीकांत की तरह ईमानदार है ।
इंस्पेक्टर श्रीकांत घर में दाखिल होते हुए बोला कि आप दोनों में से राहुल खन्ना कौन है ?  
साजन आगे बढ़ते हुए बोला , "इंस्पेक्टर साहब आप भैया के बारे में क्यों पूछ रहे हो ?" 
"में यहां राहुल खन्ना को गिरफ्तार करने आया हूं ।"    
साजन के हलक से चीख निकल गई, मानो जैसे किसी ज़हरीले सांप ने काट लिया हो । साजन फटी आंखों से श्रीकांत को देखने लगा है।  
राहुल तो खड़ा का खड़ा रहे गया, उसके पैरो से मानो जमीन सरक गई हो, राहुल को अपने कानों पर यकीन नहीं आकर दे रहा था ? कि जो उसने सुना है वह सच है। जब ही राहुल बड़ी जोर से चीखा, पर क्यों ? मैंने कौन - सा अपराध किया है ? जो आप लोग मुझे गिरफ्तार करने आए है। 
श्रीकांत ने राहुल खन्ना की आंखो मे आंखे डाल कर बोला आपने खून किया, अमित बजाज का जो आपका बिजनेस पार्टनर था ।


अगर आपको मेरी लिखी कहानी अच्छी लग रही तो स्टीकर देकर मेरा हौसला बढ़ाए और कमेंट करें व मुझे फ़ॉलो करें।

आप मेरा नया उपन्यास ( हाउस ऑफ डेविल ) पढ़े। एक हॉरर उपन्यास हैं जिसमें कई ट्विस्ट एंड टर्न मिलेंगे आपको।