Ek Raat ka Raaz - 5 in Hindi Crime Stories by silent Shivani books and stories PDF | एक-रात एक-राज़ - 5

Featured Books
Categories
Share

एक-रात एक-राज़ - 5

"Aarohi kuch chupa Rahi Hai ????"

फोन कटते ही,,, आरोही परेशान हो जाती है.... 

आखिर कौन है ये???? मुझे धमकी क्यूं दे रहा था?? कहीं आदित्य को इनसे तो नहीं मारा??

क्या करूं?? पुलिस को बता दूं?? 

नहीं मुझे इससे मिलना होगा...

थोड़ी देर बाद फोन रिंग करता है.... 

मैसेज :- कल सुबह 6 बजे कंस्ट्रक्शन साइट               पर       आ जाना वरना... सब कुछ बाहर आ जाएगा 

आरोही मैसेज पढ़कर और डर जाती है.. आखिर कौन है, ये और क्या चाहता है...डर के मारे आरोही सो नहीं पा रही थी....अगर सबकुछ बाहर आ गया तों??? नहीं नहीं ऐसा कुछ नहीं होगा..

                    "सुबह छः बजे"

आरोही सबसे बचकर फेस को स्कार्फ से कवर करके कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंच चुकी है,,, 
कोई देख न ले इस डर से वो ज्यादा चौकन्नी हो गई,,, रात भर हुई बारिश से पुरी जगह गीली हो चुकी थी,,, बादल ढके हुए थें... जिस वजह से अब भी अंधेरा था... 

थोड़ी देर बाद वहां किसी के आने की आहट हुई... आरोही ईंटों के ढेर की पीछे छिप ग ई...

एक आदमी काली हुडी पहने हुए.. मुंह मे मास्क लगा  हुआ..... जो हाइट में करीबन 5 फीट 11 इंच लम्बा होंगा... वहां आता है,, और कहता है.....
मुझे पता है, कि तुम यहां आ चुकी हों.... आरोही बाहर निकल जाओ...

 आवाज जानी पहचानी लग रही है...वो डरते डरते बाहर आती है... कौऽऽन हो तुम ??मुझे क्यूं बुलाया...

वो जोर जोर से हंसने लगता है... मुझे नहीं पहचाना...??

पर मै तुम्हे बहुत अच्छे से जानता हूं... आरोही 

कौन हो तुम ??
 तुमने मुझे धमकी क्यूं दी?? तुम जो भी सच सच बताओ ... वरना मैं पुलिस कों बता दूंगी...

तुम पुलिस कों बताओगी सच मे... मै तो डर गया.. देखो मुझे डर लग रहा है... ये कहकर वो फिर से जोर जोर से हंसने लगा....

तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती आरोही... क्यूं कि मेरे पास तुम्हारे खिलाफ पुलिस को दिखाने के लिए बहुत कुछ है...

क्या है तुम्हारे पास??? क्या कहना चाहते हो??? ( आरोही ने कहा)

तो बताओ कहां से शुरूआत करूं... मर्डर के एक दिन पहले से या एक घंटे पहले से???

साफ साफ कहो.... क्या कहना चाहते हो???

अरे अरे मैडम आप तो गुस्सा हो गई.... चलिए कोई बात नहीं आप ये विडियो देखिए...

आरोही जैसे ही विडियो पर किल्क करती है.... वो और डर जाती है...

ये सच नहीं है...इसे डिलीट करो... मै ही डिलीट कर दूंगी..

आरोही डिलीट बटन दबाकर विडियो डिलीट करती है...

वो आदमी और जोर जोर से हंसने लगता है... मैंने तुम्हारे जैसी बेवकूफ लड़की कभी नहीं देखी... तुम्हें क्या लगता कि मेरे पास सिर्फ ये ही विडियो थी... 

देखो तुम क्या चाहते हो...??? प्लीज़ मुझे छोड़ दो मैंने कुछ नहीं किया (आरोही ने रोते हुए कहा)

तो विडियो में कौन था???( उस आदमी ने पूछा)

वो मै ही हूं,, पर ऐसा कुछ नहीं है जैसा तुम समझ रहे हो....
विडियो में साफ दिख रहा है... कि तुमने यहां जमीन के नीचे गन छिपाई है... तुम्हें क्या लगता है... तुम्हें ऐसे छोड देंगे जैसे ही ये विडियो पुलिस के पास जाएगा... तुम्हारी जिंदगी खत्म....

पर मैंने आदित्य को नहीं मारा... मेरे विला पहुंचने से पहले आदित्य को गोली लग चुकी थी... और मैंने गन विला पहुंचने से पहले छिपाई थी....

आदित्य को तुमने मारा है.... मुझे पता है... तुमने ही मारा है ,उसे ( आरोही ने कहा)

आरोही उस आदमी के मुंह पर लगा मास्क हटाने की कोशिश करती है,,,

तुम..... तुम राजवीर हो न??? आदित्य के आॅफिस में काम करते थे....

अच्छा तो तुम बदला ले रहे हो मुझसे??? क्यूं कि मेरी वजह से आदित्य ने तुम्हें काम से निकाला था.... तुमने आदित्य कों मार डाला और अब मुझे उसके मर्डर केस में फंसाना चाहते हो....

मैंने आदित्य को नहीं मारा... पर तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती आरोही.... क्यूं कि मेरे पास सिर्फ एक सबूत नहीं... तुम्हारे क ई राज है.... तुम उस टाइम तो मुझसे बच गई थी...पर अब नहीं बचोगी.... समझी तुम??

तुम क्या चाहते हो मुझसे??? ( आरोही ने कहा)

कुछ नहीं बस वो पेनड्राइव...

कौनसी पेनड्राइव?? ( आरोही ने पूछा)

तुम्हें अच्छे से पता है.. मै किस पेनड्राइव की बात कर रहा हूं.... मुझे वो लाकर दें दो... वरना...

वरना क्या??? मेरे पास कुछ नहीं है... क्या कर लोगे तुम आॅलरेडी तुम मुझसे बहुत पैसे हडप चुके हों...फोन में धमकी दे देकर ... और आज पहली बार तुम मेरे सामने आये हों... मै नहीं डरती तुमसे... जाओ बता दो पुलिस को....

अच्छा तुम्हें डर नहीं लग रहा क्या... पुलिस को तुम्हारे और समर के बारे में भी बता दूं???

आरोही चौंक कर उसके तरफ देखती है..... तुऽऽ तुम और  समर मिले हुए  हो न ????

आखिर कौन है समर??? जिसका नाम सुनते ही आरोही चौंक ग ई ... और वो विडियो आखिर क्यों आरोही गन छिपा रही थी... वो भी विला पहुंचने से पहले... आखिर क्या है, उस पेनड्राइव में??? और क्यों निकाला था आदित्य ने राजवीर को ऑफिस से??? आखिर कौनसे राज है राजवीर के पास आरोही के... और आदित्य?? उसे किसने मारा???

सारे सवालों के जवाब मिलेंगे...बस जुड़े रहिए मुझसे और मेरी कहानी से...

"Ek- Raat Ek -Raaz"

To be continue...