Finding Me, Finding Us - Part 5 in Hindi Love Stories by Kanchan Singla books and stories PDF | फाइंडिंग मी, फाइंडिंग अस - पार्ट 5

Featured Books
  • The Risky Love - 18

    रक्त रंजत खंजर की खोज...अब आगे.................चेताक्क्षी गह...

  • Narendra Modi Biography - 6

    भाग 6 – गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल (2001–2014...

  • वो जो मेरा था - 16

    "वो जो मेरा था..." एपिसोड – 16---शहर की रात, सड़क पर बिखरी प...

  • कौआ और हंस

    जंगल और तालाबबहुत समय पहले एक शांत और सुंदर तालाब था। उसके च...

  • माफिया की नजर में - 24

    माफ़िया की नज़र में – Part 24: "अंधेरे का असली चेहरा""सच की...

Categories
Share

फाइंडिंग मी, फाइंडिंग अस - पार्ट 5

अब बात करते है समय की, जो मुंबई मे रहता है और एक अमीर परिवार से संबंध रखता है। यह उसके कॉलेज के आखिरी साल के आख़िरी दिनों का वक्त है जिसे वह यादगार बनाना चाहता था। इसके लिए वह और उसके दोस्त साथ शिमला घूमने का प्लान करते है। प्लान बनते ही वह निकल आए थे अपनी गाड़ी लेकर इधर।

वह तीनों शिमला पहुंच चुके थे और पहले से बुक हुए रिजॉर्ट में आराम फरमा रहे थे। सब स्विमिंग पूल के पास बैठे एंजॉय कर रहे थे। कोई स्विमिंग कर रहा था तो कोई स्विमिंग करके पूल से बाहर आकर जूस और ड्रिंक एंजॉय कर रहा था। 

निशी, शीना और दिशा जो उनकी गर्ल गैंग थी वह अभी भी स्विमिंग पूल में एंजॉय कर रही थी वहीं उसके दोस्त अभि, ऋषि और जय तीनों समय के साथ पूल से बाहर आ चुके थे। 

वह तीनों समय से बोल रहे थे....ब्रो कॉलेज की सारी गर्ल्स तुझ पर फिदा हैं लेकिन तूने इतने टाइम में एक भी गर्लफ्रेंड नहीं बनाई। कोई बिना गर्लफ्रेंड बनाए कैसे रह सकता है। अब इस उम्र में ऐश नहीं करेगा तो कब करेगा ब्रो। वैसे भी तू इतना परफेक्ट है कॉलेज का बेस्ट सिंगर , बॉक्सिंग चैंपियन, और टॉपर भी है। फिर भी तूने किसी को डेट नहीं किया। एक बार कॉलेज खत्म हो गया तो फिर यह दिन नहीं आने वाले। कैरियर में व्यस्त होने के बाद किसी को वक्त नहीं मिलता इन चीजों के लिए। तू तो इकलौता है, तुझे अकेले ही अपने डैड की लिगेसी संभालनी होगी। हमारा तो फिर भी भाई का सपोर्ट रहेगा। हम अभी भी समझा रहे हैं, अभी भी वक्त है किसी को डेट कर ले।

दिशा कॉलेज की सबसे हॉट & ब्यूटीफुल लड़की है हमारे कॉलेज की। हर कोई उसे अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता है और तुम दोनो साथ में अच्छे भी लगते हो। हमें लगता है कि तुझे उसे अपनी गर्लफ्रेंड बना लेना चाहिए देखना तुम्हें रिवार्ड भी मिल जाएगा "बेस्ट कपल ऑफ़ द ईयर"। 

उनकी बातें सुनकर समय कहता है...शटअप यार !! वी आर ओनली फ्रेंड्स !! हमेशा दोस्त ही रहने वाले हैं। डेट और लव जैसा उससे मुझे कभी फील ही नहीं हुआ। मुझे अभी तक कोई मेरे टाइप की नहीं मिली है जिसे मैं डेट पर ले जाने के बारे में सोचूं या उसके प्यार में पड़ जाऊं। कोई ऐसी जिससे मुझे प्यार हो जाए ऐसे वाला प्यार की मैं ना चाहूं तब भी उसी से ही प्यार करूं एक दम सच्चा वाला प्यार।

उसके दोस्त उस पर हंसते हुए कहते हैं...इस जन्म में मिलने से तो रही तुझे ऐसी कोई। आजकल लड़के हॉट एंड ब्यूटीफुल लडकियां ढूंढते हैं यह प्यार व्यार सब फालतू चीज हैं। डेट पर जाओ, लिव इन में रहो, ना जंचे तो ब्रेकअप कर लो। यही बेस्ट है।

समय अपने हाथ में पकड़े जूस की सीप लेते हुए कहता है....मुझे इस सब में कोई इंटरेस्ट नहीं है। डेट पर जाना और लिव इन में रहना दोनों बहुत ही बकवास हैं। प्यार एक बार ही होता है और शादी भी। रिलेशन कोई यूज एंड थ्रो वाले प्रोडक्ट नहीं होते। इतना कहकर वह अपना जूस का गिलास साथ रखी टेबल पर रखकर एक बार फिर से पूल में कूद गया था।


कहानी जारी है......!!!!
समीक्षा....!!!!