इतिहास के पन्नों से 10
नोट - ‘ वैसे तो इतिहास अनंत है ‘ शृंखला लेख में इतिहास की कुछ घटनाओं के बारे में पहले प्रकाशित भागों में उल्लेख है, अब आगे पढ़ें ….
भाग -10
1 . द ब्लैक प्लेग ( The Black Plague ) - 1347 - 1351 के बीच यूरोप में प्लेग महामारी ने भयंकर रूप ले लिया था . इस महामारी ने लगभग पूरे यूरोप महादेश को अपनी चपेट में ले लिया था . इसके चलते करीब पांच करोड़ लोगों की मौत हुई थी . इसे डेथ प्लेग ( death plague ) भी कहा जाता है . उस समय यूरोप की लगभग 30 - 60 % जनसंख्या ( अलग अलग अनुमानित ) मौत की शिकार हुई थी .एक अनुमान के अनुसार 50 % यूरोप की आबादी की मौत हुई थी और करीब 30 % मध्य पूर्व के लोग इसके शिकार हुए थे .
ब्लैक प्लेग बीमारी कहाँ से शुरू हुई , यह ठीक से कहा नहीं जा सकता है और कुछ हद तक विवादग्रस्त रहा है . फिर भी माना जाता है कि यह प्लेग मध्य एशिया , मध्य पूर्व , चीन और यूरोप से इसका आरम्भ हुआ था . 1347 में सबसे पहले क्रीमिया के एक व्यापारिक बंदरगाह कफ़्फ़ा ( kaffa ) से यह शुरू हुआ था . वहां के एक जहाज ‘ गेनोइसे ‘ में काले चूहों के पिस्सू ( fleas ) से ब्लैक प्लेग बीमारी ने जन्म लिया और भूमध्य सागर के रास्ते उत्तरी अफ्रीका , पश्चिमी अफ्रीका होते हुए इटली के सिसली प्रायद्वीप होते हुए पूरे यूरोप तक पहुंची . इसके बाद मानव के परस्पर संपर्क में आने के चलते इसने भीषण महामारी का रूप ले लिया था . इसकी चपेट में फ्रांस , इंग्लैंड , इटली , स्पेन , पुर्तगाल , जर्मनी , रोम , स्कैंडेनेविया आदि देश इसके मुख्य शिकार हुए .
2 . विवाह के लिए चंगेज खान के वंशज की अनोखी शर्त - चंगेज खान 12 वीं और तेरहवीं सदी के समय एक शक्तिशाली मंगोल सम्राट था . उसने मंगोल साम्राज्य का विस्तार मध्य एशिया , चीन और भारत तक किया . खुतुलुन चंगेज की परपोती और कैदु की बेटी थी . खुतुलुन ( 1260 - 1306 ) स्वयं एक शक्तिशाली योद्धा और पहलवान थी . कैदु को खुतुलुन पर बहुत ज्यादा भरोसा था और दोनों मिलकर मंगोल साम्राज्य चलाते थे .
खुतुलुन कुश्ती के लिए बहुत मशहूर थी . अपनी शादी के लिए उसने एक शर्त रखी थी कि जो पुरुष कुश्ती में उसे हराएगा , उसी से उसकी शादी होगी . जो हार जाएगा उसे खुतुलुन को घोड़ा देना होगा . इस तरह बहुतों ने अपना भाग्य आजमाया पर उसे हरा नहीं सके थे जिसके चलते खुतुलुन के पास सैकड़ों घोड़े हो गए थे .
खुतुलुन की शादी हुई या नहीं इसका कोई सटीक और स्पष्ट प्रमाण नहीं है . कहा जाता है कि उसका पति एक सुंदर पुरुष था . उस पुरुष ने उसके पिता को मारने का प्रयास किया था पर वह असफल रहा और उसे कैद कर लिया गया था . एक इतिहासकार के अनुसार खुतुळुन ने अपने एक शक्तिशाली मंगोल राजा घज़ान से शादी की थी . घज़ान पर्शिया का राजा था .कुछ के अनुसार खुतुलुन ने कभी शादी नहीं की . बहरहाल 1306 में खुतुलुन की जब मौत हुई .उस समय उसके पास 10000 घोड़े थे .
3 . जब द्वितीय विश्वयुद्ध में भालू एक सैनिक बना - द्वितीय विश्व युद्ध के समय 1943 में पोलिश corp 2 के एक पोलैंड के सैनिकों को भालू का एक बच्चा मिला . उसकी मां को किसी शिकारी ने मार दिया था . एक सैनिक उसे अपने साथ ले गया और उसका नाम वोजतेक रखा . वह सीरियन प्रजाति का एक भालू था . वोजतेक सैनिक टुकड़ी के साथ मध्य पूर्व से इटली जा रहा था . वहां मोंटे कसीनो की लड़ाई के दौरान जब अलाइड सेना ने वोजतेक को आर्टिलरी शेल के साथ देखा तब उनके आश्चर्य की सीमा नहीं रही . वोजतेक को कुश्ती आदि की कुछ ट्रेनिंग दी गयी थी . कहा जाता है कि उसे खजूर , बियर और सिगरेट से प्यार था .
जब पोलिश सैनिकों को ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट शिप से भालू को ले जाना था तब उसे एक प्राइवेट सैनिक कहा गया . उसके लिए सैनिक का नंबर , पे बुक और रैंक ( प्राइवेट ) अलॉट हुआ . वह सेना की सप्लाई गोला बारूद और भारी बक्से आदि की ढुलाई में मदद करता था . शुरू में विस्फोट की आवाज से वह डर जाता था पर बाद में इसका आदि हो गया था . वोजतेक सैनिकों के साथ बंकर में सोया भी करता था .
युद्ध समाप्त होने के बाद वोजतेक को एडिनबर्घ के चिड़ियाघर में रखा गया जहाँ 21 साल की उम्र में उसकी मौत हो गयी .
4 पीसा का टावर कभी सीधा बना ही नहीं - इटली के पीसा शहर का ‘ लीनिंग टावर ‘ ( Leaning Tower = झुका हुआ मीनार ) विश्व के सात आश्चर्यों में एक है . यह ‘ सेंट मैरी ऑफ़ द एजम्पशन ‘ के बड़े गिरजा घर का बेल टावर ( घंटा घर ) है . यह 55. 86 मीटर ऊंचा और आठ मंजिला इमारत है . यह इमारत एक तरफ लगभग 5. 5 डिग्री झुका हुआ है . ऐसा नहीं है कि यह टावर निर्माण के बहुत बाद किसी कारण झुक गया हो . इसका निर्माण 1173 में शुरू हुआ था और पूरा होने में 200 साल लगे . तीसरी मंजिल के निर्माण के दौरान ही यह टावर एक तरफ थोड़ा झुका पाया गया इसके बाद भी धीरे धीरे इसका निर्माण चलता रहा . इसका झुकाव रोकने के बहुत प्रयास के बाद भी इसका झुकाव आज तक बना हुआ है . कहा जाता है कि यह सॉफ्ट मिट्टी पर बना हुआ है इसलिए पीसा का टावर झुक गया था और इसे ठीक नहीं किया जा सका .
5 . क्वीन एलिज़ाबेथ II को रानी नहीं बनाया जाना था - क्वीन एलिज़ाबेथ II का जन्म लंदन में 1926 में हुआ था . उन्हें क्वीन बनाये जाने की किसी ने कल्पना नहीं की थी . एलिज़ाबेथ के पिता अल्बर्ट राजगद्दी के उत्तराधिकारी थे ही नहीं क्योंकि वे परिवार के सबसे बड़े बेटे नहीं थे . एलिज़ाबेथ II के चाचा और राजा किंग एडवर्ड को ताज छोड़ना पड़ा था . किंग एडवर्ड एक तलाकशुदा अमेरिकी महिला वालिस सिम्पसन से शादी करना चाहते थे जो राज्य की परंपरा के अनुसार मान्य नहीं था .इसके चलते उनके भाई और एलिज़ाबेथ के पिता अल्बर्ट को राजा बनाया गया . एडवर्ड राजा न रह कर ड्यूक ऑफ़ विंडसर बने व् एलिज़ाबेथ II के पिता , राजा बने ( किंग जॉर्ज 6 ) . क्योंकि एलिज़ाबेथ II किंग अल्बर्ट की सबसे बड़ी संतान थीं और उन्हें कोई बेटा नहीं था इसलिए एलिज़ाबेथ II को 6 फ़रवरी 1952 में रानी बनने का अवसर मिला . 8 सितंबर 2022 में 96 वर्ष की आयु में एलिज़ाबेथ II का निधन हुआ था .
Trivia - वाइकिंग्स ( Vikings ) उत्तरी अमेरिका में न्यूफाउंडलैंड में 1021 AD में पहुँच गए थे जबकि कोलंबस अमेरिका में काफी बाद 12 . 10 . 1492 में पहुंचा था . वाइकिंग्स यूरोप के नार्डिक देशों ( डेनमार्क , नॉर्वे , स्वीडन ) के समुद्री व्यापारी , किसान और योद्धा थे .
क्रमशः