Ek Raat ka Raaz - 17 in Hindi Crime Stories by silent Shivani books and stories PDF | एक-रात एक-राज़ - 17

Featured Books
Categories
Share

एक-रात एक-राज़ - 17

रात भर आरोही नही सो पा रही थी, हर सवाल हर चेहरा, एक नया राज छिपा रहा था, मीरा, समर, नेहा, राजवीर, इन सबके चेहरे रात भर उसके आंखो के सामने थे, पर एक सवाल क्या आदित्य ने मीरा को मारा ??? या कोई और कहानी थी जो अब भी सबकी नजरो से छिपी थी ??

सूरज की पहली किरण,, जो आरोही के मुंह मे लग रही थी,, पर एक नई उम्मीद भी साथ लाई थी, उसने फैसला कर लिया था, अब जो भी हो वो पीछे नही हटेगी,,और अनसुलझी गुत्थी सुलझा कर ही रहेगी,, मीरा की मौत की वजह जान कर रहेगी..

आरोही अब आखिरी बार जान्हवी विला जाना चाहती थी,,

आप अंदर नही जा सकती… “विला का केयरटेकर बोला” 

क्यूं नही जा सकती, मै आदित्य की पत्नी हूं, और मै अंदर जाकर रहूंगी, और आप मुझे रोकने वाले कोई नही होते,, ये देखिए हमारी शादी का सर्टिफ़िकेट….

केयरटेकर अब चुप था, 
आरोही अब अंदर आ चुकी थी,, उसने ड्राईंगरूम की तलाशी लेना शुरु किया उस रात का मंजर उसकी आंखो मे अब साफ दिखाई दे रहा था,, कमरे मे उसे कोई सबूत नही मिल पा रहा था,, वो परेशान होकर बैठ गई,, 

थोडे वक्त सोचने के बाद वो आदित्य के स्टडी रुम मे पहुंची,, उसने कमरे पर रखी सारी किताबे बिखेर दी ,, तभी उसकी नजर एक डायरी पर गई,,

माय सीक्रेट डायरी….
आरोही ने डायरी उठाई और पढना शुरू किया… करीब दो घंटे बाद,, उसने अपने बैग से फोन निकाला..

इंस्पेक्टर देशमुख मुझे पता चल गया है, असली मुजरिम कौन है,, और मीरा को किसने मारा…

आज आदित्य की प्रेयर मीटिंग है, वहां
सब आने वाले है,, प्लीज आप भी आइए…

उसने दूसरा फोन नेहा को लगाया…प्लीज नेहा क्या तू मेरे साथ कावेरी मेन्सन चलेगी…

आरोही ने एक चैन की सांस ली,, वो वहां से उठकर कावेरी मेन्सन के लिए निकली..

आरोही कावेरी मेन्सन पहुंच चुकी थी,, हाॅल मे एक अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ था..आदित्य की एक बडी सी तस्वीर पर हार चढा हुआ,, तस्वीर पर भी उसकी सब कुछ कह देने वाली आंखे और हमेशा मुस्कुराता चेहरा था, तस्वीर के सामने मोमबत्तियां जल रही थी…

आरोही चुपचाप एक कोने पर खडी हुई थी,, राघव उसके पास आया,,

यहां क्यूं आई हो ??? “राघव बोला”
सिर्फ एक दिन बचा है, तुम्हारे पास खुद को साबित करने का,, यहां रहकर अपना समय जाया न करो..

आरोही ने सिर्फ एक नजर राघव को घूर कर देखा…और राघव वहां से चला गया..

थोडी ही देर मे कमरा भीड से भर गया,, तभी कावेरी वहां आई,, वो आरोही को देखकर बिल्कुल तिलमिला उठी…

तू यहां क्या कर रही है??? “कावेरी ने आरोही के पास जाकर कहां”

तुझे यहां किसने बुलाया, इससे पहले कि मै तुझे धक्के मार कर निकाल दूं..चली जा यहां से.

नही मै नही जाउंगी…
कावेरी ने गुस्से मे आरोही का हाथ कस कर पकडा हुआ था,, 

“रुक जाइए कावेरी जी,, आरोही कही नही जायेगी”

इस आवाज से सबने पीछे मुड़कर देखा, आवाज थी इंस्पेक्टर देशमुख…

आरोही आदित्य की पत्नी है, और उसे पुरा हक है , यहां रूकने का,,

इस बात से सब एकदूसरे की तरफ देखने लगे.. और आपस मे घुसरफुसर होने लगी..

ये सच नही है, आदित्य इससे शादी नही कर सकता..कावेरी ने कहा..

यही सच है, कावेरी जी…आरोही आदित्य की पत्नी है, और कानून भी ये बात झूठला नही सकता..

आप चाहे तो मै आपको मैरिज सर्टिफ़िकेट दिखा सकता हूं…

आरोही ने सर्टिफ़िकेट कावेरी के हाथ मे दिया..

कावेरी अब एकदम चुप थी,

तो बताइए आरोही क्या कातिल हम सबके बीच मौजूद है.. 
 
आरोही अब धीरे से आगे बढ़ी और नेहा के पास जाकर रूकी,, नेहा जो नीचे मुंह करके खडी थी, 
वो थोडा डर गई,, आरोही ने नेहा को कसकर एक थप्पड मारा..

तू तो मेरी बेस्ट फ्रेंड थी न फिर इतना बडा धोका क्यूं दिया.. तू आदित्य को मुझसे छिनना चाहती थी,

क्या मतलब आरोही?? इंस्पेक्टर देशमुख ने पूछा

सर उस दिन आदित्य का बर्थडे था, और उसने एक छोटी सी पार्टी विला मे रखी थी, जिसमे आदित्य के करीबी लोग थे…उस रात नेहा ने आदित्य की ड्रिंक मे कुछ मिलाया था, आदित्य थोडा ठीक फील नही कर रहा था, मैने उसे रेस्ट करने की सलाह दी… मै आदित्य को रूम तक छोडने गई.. रात बहुत हो चुकी थी, सब जा चुके थे मैने नेहा के बारे मे पूछा तो सबने कहा कि उसके घर से फोन आया था, तो वो चली गई.

.मै भी वहां से निकल गई…
पर नेहा वही थी उसने सबसे झूठ कहा था, मौके का फायदा उठाकर वो आदित्य के कमरे मे गई..और आदित्य से नशे की हालत मे, कुछ डाक्यूमेंट पर साइन करवाये…

जब आदित्य सुबह उठा तो उसे रात मे जो भी हुआ कुछ भी याद नही था, सुबह एक मैसेज आदित्य के फोन पर आया जिसमे आदित्य के कुछ ऐसे राज थे , जिसे वो किसे के सामने नही आने देना चाहता था, और साथ मे लिखा था.. अगर चाहते हो कि ये बात आरोही, और दुनिया के सामने न आये तो जैसा- जैसा मै कहूं वैसा -वैसा करते जाओ ….

कौनसा राज?? “इंस्पेक्टर देशमुख ने पूछा”

सर मीरा की मौत का राज ! “आरोही बोली”

मीरा आदित्य की पहली पत्नी?? पर वो तो किसी बिमारी से मरी थी..

नही सर मीरा का मर्डर हुआ था!! 

पर किसने मारा था उसे??

आदित्य ने ,
नेहा ने चिल्लाकर कहा,,

क्या ये सच है?? आरोही….

To be continue…..