Row Agent - 1 - 3 in Hindi Detective stories by bhagwat singh naruka books and stories PDF | रॉ एजेंट सीजन 1 - 3

Featured Books
  • अनकही मोहब्बत - 7

    ‎‎ Part 7 -‎‎Simmi के पास अब बस कुछ ही दिन बचे थे शादी के।‎घ...

  • डायरी

    आज फिर एक बाऱ हाथों में पेन और और डायरी है, ऐसा नहीं की पहली...

  • उड़ान (3)

    उसने दस-बाय-दस का एक कमरा ले लिया। एक खिड़की, एक बल्ब, एक गैस...

  • मां... हमारे अस्तित्व की पहचान - 6

    चिड़िया दोबारा आती है और आसु के करीब से पंख फड़फड़ाते हुए नि...

  • पवित्र बहु - 2

    ⭐ ▲ चित्रा की पहली शादी — दर्द, अपमान और टूटनचित्रा की शादी...

Categories
Share

रॉ एजेंट सीजन 1 - 3

🏠🏠तोमर हाउस
सुबह के समय

सुबह का समय है , अजय सिंह अपने घर ले बाहर गाड़ी लगा कर घर के दरवाजे पर जाता और बेल बजाता है , दरवाजा एक नोकरानी खोलती है ,,जेसे ही वो अन्दर जाता है उसकी मां की नजर अजय सिंह पर पड़ती है ,,,,

अजय सिंह अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेता है ।

मां ____खुश रहो,,, मां भवानी का आशीर्वाद बना रहे ,,
,,बैग एक तरफ रख देता नौकरानी बैग उठा कर उसके कमरे में चली जाती है ,,,।

मां ____ क्या बात है इतनी सुबह सुबह,??? 

अजय सिंह ___हा मां सुबह सुबह,,

मां ____बिना फोन कॉल किए तू अचानक लौट आया ,,,सब ठीक तो हैं ना,,,और गांव में सब कैसे है ,,कोई समस्या तो नही ,,,??

अजय सिंह कुछ बोलता उससे पहले ही मां ने अपनी बात को जारी रखा ,,,
इतना रात को चलने का क्या मतलब है ,, ऐसा भी क्या काम आ गया जो इतना लंबा सफर रात में तय करना पड़ा,,।

अजय सिंह ___शांत मां शांत,,गांव में और परिवार में सब ठीक है सब मजे से है सभी ने खूब ख्याल रखा ,,,। और रही बात इतनी जल्दी आने की तो ,,,बात ये है की ऑफिस से कॉल आया कोई बहुत जरूरी सरकारी काम आया है इस लिए मुझे तुरंत निकलना पड़ा,,,। 

मां ____ चलो ठीक है ,,मैं तो डर ही गई पता नही क्या हुआ जो इतना जल्दी गांव से आ गया ,,,,,चल थक गया होगा , फ्रेश हो जा फिर नाश्ता कर लेना ,,,,,,,,, सरला,,,और सरला , जरा इसका रूम साफ कर दे ,, थक गया जरा आराम कर लेगा ,, जा हाथ मुंह धोले,,

अजय सिंह __ जी मां

नहा धोकर कर अजय नाश्ता करता है और रूम में जाता है ,और कपड़े बदल कर बाहर आ जाता है और गाड़ी में चाबी लगाता है मां ये सुन कर बाहर आती है ,,,


मां ____ये क्या ?? कहा चल दिया अभी एक घंटा भी नही हुआ और गाड़ी लेकर चल दिया  ,, किधर जा रहा है ?? आराम तो कर लेता 

अजय सिंह ___ पहले ड्यूटी बाद में आराम , मां 

गाड़ी स्टार्ट करता है और निकल जाता है ,,गाड़ी शहर के रास्ते से चलते हुए एक गली में घूम जाती है और एक बगले के आगे रुक जाती है जहां बाहर एक गार्ड खड़ा था और दो अन्दर गार्ड रूम में थे ,,, गार्ड ने गाड़ी के नंबर देखे और गाड़ी को अंदर जाने दिया ,।

सीएम साहब का निजी आवास,,,,

एक बड़े से लॉन से निकल कर अजय सिंह एक बड़े से दरवाजे से अन्दर जाता है उसके कदम तेजी के साथ आगे बढ़ रहे थे लेकिन जब चार नंबर का कमरा आया अजय के कदम धीमे हो गए और एक नजर उस दरवाजे की तरफ देखने लगा ,उसके दिल की धंडकन तेज होने लगी ,।

,तभी पीछे से किसी ने आवाज दी ,,,अरे अजय साहब आप कब आए ,,,पीछे मुड़ कर देखा तो एक 40 साल का आदमी खड़ा था ,

अजय सिंह ____(हड़बड़ाते हुए) वो,,वो,, जी मैं अभी आया ,,,आप कैसे काका,,

नौकर ____ मैं ठीक हु,,,चलिए साहब आपका ही इंतजार कर रहे है ,, मैं आपके आने की खबर साहब को देता हु ,,,

दोनों चल कर एक दरवाजे के आगे रुक जाते है ,,वो अन्दर जाता है और फिर बाहर आता है और अजय सिंह को अन्दर जाने को कहता है , अजय सिंह जैसे ही अंदर जाता है सामने सीएम साहब और उसके पिता बैठे होते है पहले  पिता के पैर छुए और,,,

अजय सिंह __जय हिन्द सर

सीएम साहब ______जय हिन्द आओ बैठो,,(टाट लगाते हुए) इतने रात को चलने की क्या जरूरत थी पता खतरनाक भी हो सकता था सुबह आ जाते ,,।

अजय सिंह ____ आप का कॉल आया तो कोई जरूरी ही काम होगा इस लिए अपने आप को रोक नहीं पाया और रात को ही निकल लिया,,,

सीएम साहब ____ तुम्हारी छुट्टी खराब तो नही करना चाहते थे लेकिन क्या करे काम ही कुछ बड़ा आ गया ,,,उसके लिए सॉरी अजय सिंह,,।

अजय सिंह _____कैसी बात कर रहे आप सर,,,ये सॉरी शब्द आपको शोभा नही देते है ,,,आप तो बस आदेश दे क्या करना है अजय सिंह का फिर कमाल देखे,, कैसी भी समस्या हो उसको हल करके ही लौटेगा ये अजय सिंह,,,,,

सीएम साहब हल्के से मुस्कुराते हुए और कहना जारी रखते है ,,,, और तुम्हारे गांव में परिवार में सब ठीक हैं ना ,, छुट्टी कैसी रही ,,

अजय सिंह ____सब ठीक है ,,और गांव में तो मन लग गया ,, बचपन से आज जाकर गांव देखा ,,,।

तुम तुम्हारी मां से मिले ,,वो बहुत याद कर रही थी तुम्हे ,,, अजय सिंह के पिता बीच में ही बोल जाते है,,,।

अजय सिंह ____ हा मां से मिलकर ही आ रहा हु,, नहाया धोया नाश्ता किया और सीधे आपके पास ही आ रहा हू,,।

अजय के पिता ____ दरसल बात ये है अजय,तुम्हे यहां भुलाने का कारण ये है की पीएम साहब और रक्षा मंत्री जी ने बोला है की अजय सिंह को ही पाकिस्तान भेजा जाए ,,वो भी गुप्त रूप से ,, जिससे देश में हो रही घटना रुक सके ,, लव जेहाद और लोगो के सर कलम करना ये बहुत हो रहा है ,,,।

अजय सिंह ____मैं पहले ही बोल चुका हु ,, हो ना हो ये काम वहा बैठे उनके आका कर रहे है ,,, उनका मकसद ही भारत में जेहाद फैलाना है ,,,अगर मैं सही सोच रहा हु तो ,,ये काम उन दो लोगो का ही करा धरा है ,,

सीएम साहब ____ सही बोले,,,आप 

अजय सिंह _____ उस दिन अगर उन दोनो को वही गोली मार देता तो खेल ही खत्म हो जाता ,,ये आतंकवाद का मुद्दा इतना गर्म नही होता ,,,।

सीएम साहब _____इस लिए तुम्हे भेजा जा रहा है ,, हम चाहते है की तुम वहा जाओ और जो भी जानकारी मिले हमे बताओ,, कहा से पैसा आ रहा है हमारे देश में उनके कितने गुप्त एजेंट घूम रहे है और किस किस राज्य में है ,,,, चुन चुन कर खत्म करना है ।

अजय सिंह ____अभी जो झारखंड से पोलिस ऑफिसर को पकड़ा था उसका क्या हुआ कुछ बताया उसने,,,।

सीएम साहब _____पता तो बहुत कुछ चला है ,, हमीद अख्तर उसने बताया कि उनका एक ही मिशन है भारत में 2045 तक जिहाद को बढ़ाना और मुस्लिम देश बनाना,,उसके लिए बकायदा वो फंड जुटा रहे है ,और देश में प्यार की आड़ में हिन्दू लड़कियों को जाल में फसा रहे है उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है ,, बकायदा उसके लिए उनको बाहर मुल्कों से पैसे मिलते है ,,,तुम्हे तो बस इनके मैन सेंटर को तबाह करना है जहा से ये सब ऑपरेट ही रहा है ,,।

अजय सिंह _______हुउ,,, तो इस मिशन को पूरा करने के लिए मुझे एक आदमी की ओर जरूरत होगी,,,,।

अजय के पिता ____उसके लिए हैं ना आदमी ,,,तुम अपने साथ विजय को ले जा सकते हो ,,,

अजय सिंह ___ ये तो आपने सही बोला ,,,लेकिन विजय है कहा???

सीएम साहब _____ तुम्हे क्या लगता है वो इस मिशन के लिए मान जायेगा ,,,और रही बात उसके कहा रहने को तो ,,होगा अपने हवा महल में ,, नशे में टल्ली,, या फिर किसी बार या पब में उड़ा रहा होगा पैसे ,,,।  

अजय सिंह ____मैं बात करता हू उससे ,, क्यू नही मानेगा,, बचपन से लेकर आज तक साथ रहे है और आज तक जितने भी मिशन हुए सब साथ मिलकर पूरे किए है ,,,।

सीएम साहब ____ ठीक ,, जाओ अभी आराम करो परसो अपनी यात्रा शुरु करना ,,।

अजय सिंह ____सर अब आराम नही किया जाता,,,हम परसो नही कल शाम को ही अपने मिशन pok के लिए निकल जायेंगे,,।

इतना बोल कर अजय ऑफिस से बाहर आ जाता है ,, वहा से थोड़ा दूर चल कर उसकी नजर किसी को सर्च करने लगती है ,कदम धीरे हो जाते है ,,तभी एक कमरे के पास रुक जाता है और इधर उधर देखने लगता है उसको आस पास कोई नजर नही आ रहा था गलियार सुन शान था ,, तभी अजय को कोई हाथ पकड़ कर उस कमरे में खीच लेता है अजय सिंह को सभलने का मौका तक नहीं मिलता है ,।

,,,,,,,लेकिन जैसे ही वो अन्दर हुआ अजय सिंह ने अपनी हरकत दिखाई और पिस्टल पीछे से निकाल कर पकड़ने वाले हाथ की कलाई पकड़ ली और पिस्टल सीधे उसकी गर्दन पर लगा दी ,,, अब अजय सिंह के पाले में पासा था ,,,,,

लेकिन अजय सिंह नजर लंबे घने बालों पर पड़ी और परफ्यूम की एक बहुत अच्छी खुशबू उसके दिलो दिमाग पर चढ़ गई ,, उसको समझने में जरा भी देरी नही लगी ,,वो उसकी प्रेमिका नेत्रा है अजय सिंह ने पकड़ ढीली कर दी और पिस्टल उसकी गर्दन से हटा ली,, नेत्रा की कलाई बहुत लाल हो गई ,।

नेत्रा ____तेरी जुदाई ने हमे क्या जिंदा छोड़ा है जो फिर से मुझे मारने वाला था , सरकारी शेर 

अजय सिंह _____(बात बदलते हुए ) ऐसा नहीं है यार वो तो आपके दरवाजे पर कोई गार्डन नही था ना इस लिए हमे लगा , कही कुछ हुआ तो नही है इस लिए देखने आ गए ,, लेकिन अचानक मेरा हाथ तुमने पकड़ा तो मुझे लगा , साला कही कोई बाहर का आदमी तो अंदर नही आ गया ,,, ओर वैसे भी मेरी जेसी ड्यूटी के लिए बंदे में फुर्ती होनी ही चाहिए ,,समझे ना शेर की शेरनी 

नेत्रा _____गार्ड को हमने ही भेजा है ??? 

अजय सिंह,_____ क्यू आपने क्यू,,??

नेत्रा _____फिर हम तुझ से केसे मिलते ,,, बताओ 
(नाराज होते हुए) तुमने मेरे मैसेज का एक भी जवाब क्यों नही दिया और ना ही कॉल अटेंड की ,,,,

अजय सिंह ____ऐसी बात नही है यार ,,,,अब इतने सालो बाद तो गांव गया ,,तुम्हे पता ही पैदा हुआ तब से यही पला बड़ा हुआ हु,,अब गांव गया जन्म देने वाली मां से मिला ,,भाई बहनों से मिला ,, उन्होंने ने इतना प्यार दिया की मैं सब भूल गया ,,, राही बात कॉल मैसेज की तो मोबाइल छोटी बहन पर रहता था या घर पर रखा रहता था ,,,,।

गांव की मिट्टी की बात ही अलग है ,, वहा का जीवन ही अपने आप में किसी स्वर्ग से कम नहीं है ,,,प्यार प्रेम , मेल मिलाप, संस्कार, रीति रिवाज,,सब को बड़े ही हिसाब से आज भी गांवो में सजोया हुआ है ,,,।
तुम्हे क्या लगता है हमे याद नही आई तुम्हारी,, आई लेकिन किसी को जाहिर नही होने दिया ,दिल में रखा है आपको ,,।

नेत्रा ______(हाथ पकड़ कर अजय का ) फिर हम इतना क्यों तड़पाते हो,, क्यू इतनी दुरिया है ,,जब भी कही जाते हो तो क्यों मेरी महिने भर भी खबर नहीं लेते हो तुम ,,,,,

अजय सिंह _____ नेत्रा,तुम मेरा प्यार हो , तुम मेरा जीवन हो , हमारा प्यार केवल एक ऐसा है जो एक दूसरे को खुश रखता है ,आपकी खुशी मेरी खुशी है ,,,,लेकिन कर्तव्य, ड्यूटी , राष्ट्र के भी कुछ कर्तव्य है जिनको निभाना भी होता है ,,,।

(कहते हुए थोड़ा उदास हो जाता है )

नेत्रा _____मैं कुछ नहीं जानती,,अगर हमारे प्यार के बीच तुम्हारा कर्तव्य ड्यूटी आती है  तो क्या तुम ये सब होने दोगे,,बताओ ,,,

अजय सिंह ____तुम्हारी बात ठीक है लेकिन ,,,लेकिन तुम्हारे परिवार में और मेरे परिवार में रात दिन का अन्तर है और कहा तुम सीएम साहब की बेटी और कहा मैं एक सिपाई,,,, अगर तुम्हारे घर वाले क्या मुझे मजूर करेंगे,,,,,,,,

नेत्रा ______तो क्या तुम मुझे छोड़ दोगे,,

अजय सिंह _____कभी नही मैं तुम्हे अंतिम सास तक नही छोड़ सकता ,, अच्छा तो अब मैं चलता हू,, अब यू रोना बंद करो ,,

नेत्रा _____(रोते हुए) अच्छा तो अब हर रोज सेंट्रल पार्क में मिलने आयेगा ना,,,

अजय सिंह ___नहीं मुझे तुम्हारे पापा ने बड़ी जिम्मेदारी दी है पता नही कितना समय लगे ,,सब गुप्त है । हा कही भी रहु याद करुगा,,। ओके अब शांत हो जाओ,,जाना है आपके भाई साहब से भी मिलना है ,, सुना बहुत शराब पीना शुरू कर दी है उसने ,,, ।

नेत्रा ____ हा जब से मिजोरम से आए है तब से ही अजीब सा बरताव आ गया उनके अन्दर, लेट लेट तक घर से बाहर रहना और कभी कभी तो दो दो दिन तक पता ही नही कोन से पब में पड़े रहते है ,,,,, । 

अजय सिंह ____ ठीक है ,, लव यू टू,,,मिलते जल्दी, ख्याल रखना और जायदा सोशल मीडिया पर एक्टिव मत रहना और खास बात सोशल मीडिया पर मेरी या अपने भाई को कोई भी वीडियो या फ़ोटो शेयर मत करना ,,, समझी ना ,,

नेत्रा ____पागल समझा है क्या ??? किसको बता रहे हो मुझे , जिसने तुम से पहले इस खेल को खेलना छोड़ दिया ,,,अब तुम्हारा समय कुछ अलग करके दिखाओ,,,,, बेस्ट ऑफ लक,,, लव यू टू


कहानी आगे जारी रहेगी,,👉🇮🇳🇮🇳🇮🇳

धन्यवाद,

लेखक भगवत सिंह नरूका