writer

दुरियों में भी नजदिकियां दिख गई
"तुम्हारी बहुत याद आ रही है" ये सुन कर

आदत कि आदत ही मार डालती है
वरना यादें कहां जान लेती है
कत्ल तो सिर्फ मुहब्बत का होता है
नफ़रत कभी मरती नहीं bro ❤️‍🩹✨

Read More

कागज़ पर लिखेंगे तो मिट जाना है नाम
मैंने तुझे धड़कनों कि धड़कती सरगम कि माला में पिरोना है 🫀

કોઈ એક માણસ ને એટલું પણ મહત્વ ના આપી દેતા, કે તમે તમારા જીવનની જ priority list માં સૌથી છેલ્લે રહી જાઓ

શું દિવસો ને મહિનાઓ સાથે પ્રેમ છે?
નથી તો પછી એટલા ઉતાવળા એ શું કામ ભાગે છે

आज जो बिन मौसम बारिश हुई
उसमें मिट्टी कि खुशबू तो पहले जैसी ही है
मगर इस बार उसमें किसानों के सपनों की तुटने कि
दुर्गंध आ रही है ⛈️

Read More

दोस्तों को भी जेब में संभाल कर रखना
क्यूंकि मुहब्बत को दिल तोड कर निकलने में वक्त नहीं लगता
फिर ढूंढोगे तुम दोस्तों को
ना ना फिर ऐसे यार हम नहीं मिलते ✨

Read More

समुद्र कि लहरों का छूकर गुज़र जाना
किनारे पर खड़ी रेत को मुहब्बत लगता है
फिर दो प्रेमियों का वहां पर आकर love लिखना
और समुद्र कि लहरों का उस love शब्द को मिटा देना
अब तो रेत को समझ में आ जाना चाहिए
कि सिर्फ छूकर गुज़र जाना तो मुहब्बत नहीं हो सकती

Read More

होली वाले रंग पसंद नहीं मुझे
इजाज़त दो तो काला टीका लगा दूं
तुम्हारी जुल्फों के निचे ✨♥️

हमारी generation कि problem ये है कि
हमने दिमाग में चल रही overthinking के शोर का volume बढ़ा लिया है
और अब हमें उस volume को कम करने का बटन नहीं मिल रहा है

Read More