निशब्द मन, उन्मुक्त विचार

अक्सर किसी से दूर जाने पर उसे अपनी गलतियों का अहसास होता है।

-Sakshi

.

वो काम करने वाली बुढ़िया
जो खुद मांग के खाती है
विदाई में उस लड़की को
कुछ पैसे देके अपना धर्म निभाती है
दाल चावल से अपना प्रेम सौंप कर
आशीर्वाद देकर हलका सा मुस्काती है
तन पे फटी हुई साड़ी है
अपना प्यार वो बुढ़िया सौंप जाती है

✍️ sakshi

Read More

लालच में इंसान ने उससे
ना जाने कैसी प्रीत निभाई
उपर से प्यार जताता था
अंदर से वो बड़ा बेहयाई
मांग ना करता किसी चीज़ की
पर मुंह पे हरदम थी कड़वाई
अर्धाग्नि कहता वो अपनी बीवी को
हरकतों में करता उसे पराई
लोभ जब उसका तृप्त हो जाता
बस उस दिन ना करता वो बेपरवाही
लालच में इंसान ने उससे
ना जाने कैसी प्रीत निभाई

-Sakshi

Read More

Always pay attention to those imperfection which preparing to be perfect

-Sakshi

कैसे रहूंगी

मां मैं कैसे रहूंगी
बना तो दिया तूने मुझे ठोस
पर फिर भी मैं कैसे रहूंगी
सब जान के तूने बियाहा है
पर फिर भी अंजान है वो
ना जाने तेरे बिना कैसे रहूंगी
तुझसे दूर और उसके साथ
जो पास होके भी ना लगता पास
सारी उम्र मैं कैसे रहूंगी
ज़माना सच में बहुत खराब हैं
अपने ही मतलबो के लिए साथ हैं
तेरे जैसा दिल मैं कहां से लाऊंगी
ना जाने उसके संग कैसे रहूंगी


साक्षी ✍️

Read More

.

इंसान की कमियां उसे रोते वक्त मालूम पड़ती है

-Sakshi

क्या है की हम लिखते बहुत है
समझा नही पाते और समझते बहुत है

यह सफर हम से शुरू और हमीं से खत्म होगा
फिर भी राह में प्रतिद्वंदी बहुत है

कभी खुशी तो कभी ग़म
कभी आंसू तो कभी कम
संभाल अपनी आशाओं की गठरी
अभी तो बिखरना बहुत है

शायद प्यार लिखा ना था किस्मत में
वरना तो हम पिघलने वाले बहुत है

हर सत्र हर कविता का
जीवंत रखता है अरमान
समझने वाले तो कम है
वाह! करने वाले वाले बहुत है

दर्द-ए-दिल बयां कर ना पाएंगे
ज़ख्म है भी तो दिखा नही पाएंगे
हाल-ए-दिल छुपाना ये गंदी है आदत
इसीलिए शायद लिखते बहुत है

साक्षी ✍️

Read More

टेढ़ी बातें भी, बिना ज़ख्म दिए
ऐतिहातन से पेश करना, एक हुनर का काम है

-Sakshi