वैसे तो आप खड़ूस ठहरे
पर दिल से लगते साफ बड़े
बोली थोड़ी कड़वी है.
पर एहसासों में मिठास भरे
थोड़े से तो आप हो बुरे
पर अच्छाइयां ज़्यादा है
मिट्टी पाओ अभी सब रिश्तों पर
क्योंकि खुद के लिए आप हमेशा खुद ही लड़े
रिश्ता नया हो या पुराना
आपको आता है निभाना
भगवान हरेक रिश्ता बनाए रखे
और जिंदगी हो ग़ुलशन भरे
हर रिश्तों को संजोने की कोशिश
और सबके खुशियों का ध्यान
ताउम्र ये कला आपमें बनीं रहे
बस इतनी गुज़ारिश उस रब से
की आपकी दुनियां खुशहाल रखे
आपकी छवि संभाल रखे
ना आए कभी कोई काटें रहो में
भगवान आपको हरेक कामों में ऊंचा रखे
बस.......
थोड़ा इज़हार किया करें
थोड़ा प्यार किया करें
रूठने पर मनाया करें
दिल की बात जताया करें और हां
घरवालों से थोड़ा कम शरमाया करें
मैं ये नहीं बोलती कि मेरी साइड लिया करें
पर गलत के खिलाफ और सही का साथ लिया करें
थोड़ी थोड़ी कोशिश करके
इन सभी थोड़े को पूरा किया करें।
sakshi ✍️