तात्विक विचार धारा... संसार में अमर और शाश्वत रहने वाला दो ही तत्व है ।(1) आत्मा (2) सत्कर्म । सत्कर्म ही मनुष्य का आलोक एवं परलोक मे भी साथ निभाता हैं ।और हम भागते हैं, अशाश्वत के पीछे ।कभी कभी मेहनत से कमाई हुई दोलत भी इन्सान भोग नहीं पाता। इसीलिए सत्कर्म की दोलत जमा करनी चाहिए।