जिंदगी में कभी तो याद करोंगे तुम .....
महफ़िल में न सही ; तनहाई में तो करोंगे ।
जब भी याद करोंगे तुम हमको .....
अपने आसपास मौजूद पाओगे तुम हमको ।
तेरी जिंदगी का भाग ना सही .....
तेरी परछाई बनके रहेंगे हम ।
तुम्हारी हर खुशी में खुश रहेंगे हुम .....
अपने हर गम में साथ हमारा पाओगे तुम ।
Dr.Divya