तुम्हे पता भी नहीं चलेगा कि क्या क्या गवा दिया है तुमने.....
और वक़्त ऐसे ही चला जाएगा....
थोड़ा संभल जा, थोड़ा रुक जा ओर देख कितनी जल्दी बदल रही है दुनिया
तु भी चल उठ....हो जा सबके साथ समय तेरा भी साथ देगा, राह भी दिखायेगा मगर सही राह चुनके चलना तो तुझे पड़ेगा....तभी तो मंजिल मिलेगी
तेरी ख्वाइश पूरी होगी....