दोस्तो... प्रकृति का नियम है। अगर प्रेम दोगे तो प्रेम मिलेगा, नफरत करोगे तो नफरत मिलेगी। नफरत और प्रेम एक ही ऊर्जा के ढंग है। नफरत गलत ढंग है, प्रेम सही ढंग है। मगर गलत ढंग को जाने बिना कोइ सही ढंग को उपलब्ध नहीं होता। इसलिए नफरत को जानलो प्रेम अपने आप आ जाएगा ....