जाने दो
---------
तुममें जो प्रेम न महसूस कर सके
उसे जाने दो !
तुमसे जो मान बैठा हो हार
जीत जाने दो !
तुम्हारी बातों से रखता न हो जो इत्तेफाक
उलहाने दो !
तुम्हारे सामने होने से पड़े न फर्क जिसे
सहारे दो !
तुमसे नफरतों का करने लगे जो कारोबार
मुनाफे दो!
तुमपर जो न कर पाए कभी ऐतबार
आजमाने दो!
तुम्हारे साथ न चल पाए जो यार
सुस्ताने दो!
तुम्हारे गम से मिलती हो जिसे खुशी
मुस्कुराने दो!